Nitin Nabin Net Worth:45 की उम्र में भाजपा की कमान थामने वाले नितिन के पास नकद महज ₹35 हजार, जानें नेटवर्थ - Nitin Nabin Net Worth Nitin Nabin New Bjp President Net Worth Of New Bjp President Business News In Hindi
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। महज 45 साल की उम्र में नितिन नवीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भरोसेमंद माने जाने वाले नवीन, जेपी नड्डा की जगह लेंगे और पार्टी के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। लेकिन इस सियासी कद के बीच, उनकी वित्तीय प्रोफाइल भी चर्चा का विषय है। पांच बार के विधायक और बिहार की राजनीति के कद्दावर चेहरे होने के बावजूद, उनकी घोषित संपत्ति अन्य हाई-प्रोफाइल नेताओं की तुलना में काफी संतुलित है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आइए, उनके चुनावी हलफनामे के जरिए समझते हैं कि भाजपा के नए अध्यक्ष की वित्तीय स्थिति कैसी है और उन्होंने अपना पैसा कहां निवेश किया है।
नितिन नवीन और उनके परिवार की कुल संपत्ति कितनी?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दायर हलफनामे के अनुसार, नितिन नवीन की कुल संपत्ति 3.08 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति दोनों शामिल हैं।
विज्ञापन विज्ञापन चल संपत्ति: नवीन और उनके परिवार के पास कुल 1.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति: उनके परिवार के पास 1.47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (जमीन-जायदाद) है। देनदारी: उन पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का लगभग 56.6 लाख रुपये का कर्ज भी है।
नकद कितना और बैंक में कितनी राशि?
हैरानी की बात यह है कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद,नवीन नकदी रखने में विश्वास नहीं करते। हलफनामे के मुताबिक:
उनके पास कैश इन हैंड केवल 35,000 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 25,000 रुपये नकद हैं। यानी दंपत्ति के पास कुल नकद राशि महज 60,000 रुपये है। हालांकि, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में उनके नाम जमा राशि ठीक-ठाक है, जो करीब 98.68 लाख रुपये है। इसके अलावा, उन्होंने शेयर और बॉन्ड में 6.6 लाख रुपये का निवेश किया हुआ है।
गाड़ियों और आभूषणों का क्या लेखा-जोखा?
नितिन नवीन के गैराज में दो एसयूवी गाड़ियां हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत करीब 37.8 लाख रुपये है। ये गाड़ियां हैं- महिन्द्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जिसे अक्तूबर 2022 में खरीदा गया था। इसके अलावा, नवीन और उनकी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के पास करीब 11.3 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं।
नए भाजपा अध्यक्ष के पास अचल संपत्ति कितनी?
रियल एस्टेट निवेश के मामले में नवीन का परिवार सक्रिय है, लेकिन संपत्तियां मुख्य रूप से उनकी पत्नी के नाम पर हैं।
पटना में प्लॉट: जिसकी कीमत 1.18 करोड़ रुपये आंकी गई है। झारखंड में जमीन: धुकरी (झारखंड) में एक प्लॉट है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है।
क्या है आय का स्रोत?
हलफनामे के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में नितिन नवीन की वार्षिक आय 3.71 लाख रुपये रही, जो 2021-22 में 3.35 लाख रुपये थी। वहीं, उनकी पत्नी की वार्षिक आय इसी अवधि में 1.12 लाख रुपये रही। रांची में जन्मे नवीन, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं। वे पटना पश्चिम और बांकीपुर सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। बीते बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने आरजेडी की प्रत्याशी को 51,000 से अधिक वोटों से हराया था। अब वे निर्विरोध भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।