Noida इंजीनियर की मौत मामले में बड़ा एक्शन, अथॉरिटी CEO को हटाया, SIT करेगी जांच
देश Noida इंजीनियर की मौत मामले में बड़ा एक्शन, अथॉरिटी CEO को हटाया, SIT करेगी जांच
Noida Engineer Death: नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए नोएडा के CEO को हटाया. इतना ही नहीं इस पूरे केस को लेकर 3 सदस्यीय एसआईटी का भी गठन किया गया है.
Written byYashodhan Sharma
Noida Engineer Death: नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए नोएडा के CEO को हटाया. इतना ही नहीं इस पूरे केस को लेकर 3 सदस्यीय एसआईटी का भी गठन किया गया है.
Yashodhan Sharma 19 Jan 2026 19:36 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/19/noida-engineer-died-2026-01-19-19-45-26.jpg)
Noida Engineer died
Noida Engineer Death: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 150 में हुई 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम को पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है. इतना ही नहीं सीएम के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण की विशेष जांच टीम (SIT) तफ्तीश करेगी. इसके लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. यह SIT पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी.
Advertisment
कैसे होगी जांच प्रक्रिया
रिपोर्ट के अनुसार मंडलायुक्त मेरठ की अगुवाई में SIT का गठन हुआ है. इसमें एडीजी जोन मेरठ और पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को शामिल किया गया है. ये टीम पता लगाएगी कि कैसे हादसा हुआ, इसके जिम्मेदार अधिकारियों और सुरक्षा इंतजामों में हुई चूक की भी गहन जांच करेगी.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath takes cognisance of the Greater Noida car accident. On the CM's instructions, a three-member SIT, under the leadership of the ADG, Meerut Zone, has been constituted to investigate the incident. Divisional Commissioner Meerut and the Chief Engineer…
— ANI (@ANI) January 19, 2026
पोस्टमार्टम में हुए ये खुलासे
दरअसल, युवराज मेहता की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई अहम बातें उजागर हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज की मौत दम घुटने और हार्ट फेलियर यानी कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि कार्डियक अरेस्ट ही मौत की मुख्य वजह रहा.
बर्फ से ठंडे पानी ठिठुरता रहा युवराज
यह हादसा शनिवार रात का बताया जा रहा है. उस समय नोएडा में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. जिस बेसमेंट में युवराज की कार गिर गई थी, वहां पानी भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि यह पानी बेहद ठंडा था, लगभग बर्फ जैसा. हादसे के बाद युवराज काफी देर तक उसी ठंडे पानी में भीगा रहा.
करीब 2 घंटे जिंदगी और मौत के बीच
जानकारी के मुताबिक, युवराज करीब दो घंटे तक अपनी कार पर खड़ा होकर मदद का इंतजार करता रहा. इस दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. पुलिस का कहना है कि लंबे समय तक ठंडे पानी में रहने, तेज ठंड और मानसिक तनाव के कारण उसकी तबीयत पर बुरा असर पड़ा.
आशंका जताई जा रही है कि मदद देर से मिलने के कारण युवराज घबरा गया. इसी घबराहट और तनाव के बीच उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और हार्ट फेलियर, दोनों को मौत का कारण बताया गया है.
यह भी पढ़ें: Noida Engineer Death: नोएडा अथॉरिटी के के ACEO ने बता दी युवराज की मौत की असली वजह!
Noida
Noida Engineer Death
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article