भूषण कुमार संग रिश्ते को लेकर नाेरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, पांच साल पुरानी पोस्ट पर खड़ा हुआ हंगामा - Nora Fatehi Break Silence On Her Rumoured Relationship With Bhushan Kumar

भूषण कुमार संग रिश्ते को लेकर नाेरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, पांच साल पुरानी पोस्ट पर खड़ा हुआ हंगामा - Nora Fatehi Break Silence On Her Rumoured Relationship With Bhushan Kumar

विस्तार Follow Us

हाल ही में पांच साल पुरानी एक टिकटॉक पोस्ट पर नोरा फतेही ने रिएक्ट किया। इस पोस्ट में एक लड़की नोरा फतेही और भूषण कुमार के रूमर्ड रिलेशनिशप को लेकर बात कर रही थी। इसी पोस्ट पर कुछ घंटों पहले ही नोरा से रिप्लाई किया है। क्या सच में ऐसा कुछ है? या यह सब कोरी अफवाह है, जानिए। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

नोरा ने सोशल मीडिया की अफवाह पर क्या रिएक्शन दिया?

एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्क्रीनशॉट वायरल है, जिसमें एक लड़की भूषण कुमार और नोरा फतेही के लिंकअप पर बात कर रही है। वह कहती है, ‘नोरा लग्जरी बैग, कपड़े, कार का खर्च कैसे उठा सकती हैं। वह पाेस्ट में इसकी वजह भूषण कुमार के साथ उनके कथित रिश्ते को बताती है। यह पोस्ट लगभग पांच साल पुरानी है। लेकिन हाल में भी जब इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सामने आया तो नोरा ने इस पर रिएक्शन दिया और लिखा, ‘वाउ’। इस तरह कहीं ना कहीं नोरा ने इन अफवाहों पर मजाक उड़ाया है।

Article Image

नोरा फतेही ने रूमर्ड रिलेशनशिप वाली पोस्ट पर किया रिएक्ट विज्ञापन विज्ञापन

नोरा फतेही ने भूषण कुमार की कंपनी के साथ किए गए गाने
नोरा फतेही ने अपने करियर में कई हिट आइटम सॉन्ग किए हैं, जिनमें से कई उन्होंने भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के साथ किए हैं। उनका इस कंपनी के साथ लंबा प्रोफेशनल रिश्ता रहा है। वहीं रूमर्ड पोस्ट पर नोरा फतेही का रिएक्शन भी बताता है कि उनके रूमर्ड रिलेशनिशप को लेकर जो बातें कही गई हैं, वह सही नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Achraf Hakimi-Nora Fatehi: क्या वाकई नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं अशरफ हकीमी? इन तस्वीरों ने अटकलों को दी हवा 

इन दिनों क्या कर रही हैं नोरा? 
पिछले साल नोरा फतेही ने एक जमैकिन सिंगर के साथ एक इंग्लिश सॉन्ग किया, इसमें उनका डांस काफी पॉपुलर हुआ। साथ ही वह डांसिंग के अलावा सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। 

View Original Source