Notices Will Be Issued To 2.33 Lakh Voters In Bareilly - Bareilly News

Notices Will Be Issued To 2.33 Lakh Voters In Bareilly - Bareilly News

विस्तार Follow Us

बरेली जिले में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान में नो-मैपिंग वाले 2.33 लाख वोटर मिले हैं। इनके या परिवार के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं पाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अब इनको नोटिस जारी किया जाएगा। यह लोग यदि प्रमाण दे देते हैं, तो उनका नाम मतदाता सूची में बरकरार रखा जाएगा। निर्वाचन आयोग से वेबसाइट पर नोटिस डाउनलोड होने के विकल्प का इंतजार कर रहे हैं। विकल्प मिलते ही नो-मैपिंग वाले वोटरों को नोटिस जारी कर देंगे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उन्होंने बताया कि नोटिस का जवाब देने के लिए संबंधित को कम से कम एक सप्ताह का मौका जरूर दिया जाएगा। दस्तावेज कहां, कब तक और किसके पास जमा करने हैं, यह सब नोटिस में अंकित किया जाएगा। संबंधित लोगों को दस्तावेजों में निर्वाचन आयोग ने 12 विकल्प दिए हैं। आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर नकल, पासपोर्ट आदि जमा करने हैं।  विज्ञापन विज्ञापन

एसआईआर अभियान पर एक नजर 26,39,684 मतदाता पात्र पाए गए हैं। 2,33,441 (6.85 फीसदी) नो-मैपिंग वाले वोटर हैं। 7,16,156 मतदाता विभिन्न तरह से अपात्र मिले हैं। 2,36,689 मतदाता अपने बूथ क्षेत्र से अनुपस्थित मिले। 1,15,182 वोटर मृतक पाए गए हैं।

अनुपस्थित मिले पात्र वोटरों के लिए मौका जिले में 34 लाख मतदाताओं में से
7.16 लाख अपात्र मिले हैं। अपात्र मिले इन वोटरों में 2.36 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो अपने बूथ क्षेत्र से अनुपस्थित मिले हैं। कोई वोटर मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे न, इसलिए अनुपस्थित मिले वोटरों की भी खोजबीन हो रही है। इन्हें और एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वाले युवाओं को मतदाता बनने का मौका दिया गया है। इसके अलावा 2.33 लाख वोटर नो-मैपिंग वाले हैं। जिन्हें नोटिस देकर 27 फरवरी तक प्रमाण देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 

View Original Source