Notorious Diana And Her Accomplice Arrested In Robbery At Retired Accountant's House In Gorakhpur - Gorakhpur News - रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती:कुख्यात डायना और साथी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल- 10 लाख के जेवर बरामद
विस्तार Follow Us
एम्स थाना क्षेत्र में रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती के मामले में शनिवार को भोर में पुलिस ने कुसम्ही जंगल के कुख्यात बदमाश देवेंद्र निषाद उर्फ डायना और उसके साथी चिलुआताल निवासी रामरक्षा उर्फ तेजू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कुसम्ही जंगल में हुई मुठभेड़ में रामरक्षा के दाहिने पैर में गोली भी लगी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
भागते वक्त डायना पेड़ से टकरा गया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जेल भिजवा दिया गया। जानकारी के अनुसार, पांच जनवरी को रजही मौर्या टोला में रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह के घर डकैती की वारदात हुई थी। शाम सात बजे चार बदमाश बाइक से उनके घर पहुंचे और पूरे परिवार को बंधक बना लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके हाथ में पिस्टल था। विरोध करने पर बालेंद्र सिंह के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर दिया था। इसके बाद घर से करीब 80 लाख रुपये के जेवर और चार लाख रुपये नकद बरामद किए थे। मामले की जांच में पुलिस की 20 टीमें लगी थीं।
पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने में कुसम्ही जंगल के कुख्यात बदमाश डायना का भी हाथ है। शनिवार को भोर में सूचना मिली कि डायना और तेजू कुसम्ही जंगल में डकैती के गहने आपस में बांट रहे हैं और यहां से भागने की फिराक में हैं। पुलिस की टीमें वहां पहुंचीं तो भागने लगे। इस दौरान डायना पेड़ से टकरा गया, जिसमें उसके पैर टूट गए।
वहीं, तेजू ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। पुलिस ने उनके पास से करीब 10 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
इसके साथ ही एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई। मामले में तीन और आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं। ये गोरखपुर और आसपास के जिलों के बताए जा रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
रिटायर्ड लेखपाल के घर डकैती के मामले में दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 10 लाख रुपये के गहने और 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी