Numerology:मूलांक 1 वाले लोग किस करियर में होते हैं सफल? जानें इनकी रुचियां और भविष्य संकेत - Numerology Mulank1 Career Paths And Interests Mulank 1 Career Options In Hindi
{"_id":"696dff55eff3fa9628008fd3","slug":"numerology-mulank1-career-paths-and-interests-mulank-1-career-options-in-hindi-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Numerology: मूलांक 1 वाले लोग किस करियर में होते हैं सफल? जानें इनकी रुचियां और भविष्य संकेत","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}} Numerology: मूलांक 1 वाले लोग किस करियर में होते हैं सफल? जानें इनकी रुचियां और भविष्य संकेत ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 19 Jan 2026 03:40 PM IST सार
आइए जानते हैं अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 1 वालों के लिए कौन-से करियर शुभ माने जाते हैं, उनके करियर को लेकर क्या भविष्य संकेत मिलते हैं और उन्हें किन क्षेत्रों में विशेष रुचि होती है।
विज्ञापन
1 of 6
मूलांक 1 के लिए बेस्ट करियर विकल्प
- फोटो : Amar Ujala
Link Copied
Numerology Mulank 1: अंक शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति का मूलांक उसके स्वभाव, सोच और जीवन की दिशा को दर्शाता है। जिन लोगों का मूलांक 1 होता है, उनका संबंध सूर्य ग्रह से माना जाता है। सूर्य आत्मबल, नेतृत्व, आत्मविश्वास और सम्मान का प्रतीक है। इसी वजह से मूलांक 1 के लोग जन्मजात लीडर होते हैं और अपने दम पर पहचान बनाना पसंद करते हैं। ये लोग चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से घबराते नहीं हैं और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। आइए जानते हैं अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 1 वालों के लिए कौन-से करियर शुभ माने जाते हैं, उनके करियर को लेकर क्या भविष्य संकेत मिलते हैं और उन्हें किन क्षेत्रों में विशेष रुचि होती है।
Numerology: मेहनत करने से कभी नहीं घबराते इस मूलांक के लोग, कमाते हैं खूब दौलत-शोहरत
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 6
मूलांक 1 के लोगों का स्वभाव
- फोटो : adobe stock
मूलांक 1 के लोगों का स्वभाव
मूलांक 1 के लोग आत्मनिर्भर और महत्वाकांक्षी स्वभाव के होते हैं।
ये अपनी बात खुलकर रखने में विश्वास करते हैं और किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते।
इन्हें सम्मान और पद प्रतिष्ठा की गहरी इच्छा होती है।
निर्णय लेने में तेज होते हैं और जोखिम उठाने से नहीं डरते।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
मूलांक 1 वालों की रुचियां
- फोटो : adobe stock
मूलांक 1 वालों की रुचियां
इन्हें नई चीजें शुरू करने और नेतृत्व करने में विशेष रुचि होती है।
ये लोग समाज में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।
इन्हें पावर, स्टेटस और सम्मान से जुड़ी चीजें आकर्षित करती हैं।
यात्रा, तकनीक और आधुनिक संसाधनों में भी इनकी गहरी दिलचस्पी रहती है।
4 of 6
मूलांक 1 के लिए शुभ करियर विकल्प
- फोटो : freepik
मूलांक 1 के लिए शुभ करियर विकल्प
प्रशासन और सरकारी सेवा: मूलांक 1 के लोगों में नेतृत्व क्षमता मजबूत होती है, इसलिए प्रशासनिक सेवाएं, पुलिस, सेना या अन्य सरकारी पद इनके लिए अनुकूल रहते हैं।
राजनीति: नेतृत्व और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण राजनीति में ये अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
व्यवसाय और स्टार्टअप: ये लोग खुद का काम करना पसंद करते हैं, इसलिए बिजनेस, उद्यमिता और स्टार्टअप क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
मैनेजमेंट और कॉरपोरेट सेक्टर: मैनेजर, टीम लीड या उच्च पदों पर काम करना इनके स्वभाव से मेल खाता है।
मीडिया और पब्लिक स्पीकिंग: आत्मविश्वास और प्रभावी बोलने की कला के कारण मीडिया, एंकरिंग और मोटिवेशनल स्पीकिंग भी शुभ मानी जाती है।
विज्ञापन
5 of 6
मूलांक 1 के लिए जरूरी सलाह
- फोटो : adobe stock
मूलांक 1 का करियर प्रेडिक्शन
मूलांक 1 के लोगों को करियर में धीरे-धीरे लेकिन स्थायी सफलता मिलती है। शुरुआत में संघर्ष रह सकता है, लेकिन 30 की उम्र के बाद करियर में स्थिरता और पहचान बनने लगती है। इन्हें अपने निर्णयों पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि आत्मविश्वास ही इनकी सबसे बड़ी ताकत है। अहंकार और जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखना जरूरी होता है।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, aaj ka rashifal, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking updates from Astro, vastu shastra and more updates in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन