Numerology: ‘The Raja Saab’ एक्टर प्रभास का जानें क्या है मूलांक, राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं इस नंबर के लड़के
Hindi Gallery Hindi He Raja Saab Actor Prabhas Belong To Mulank Number 5 Know Their Peronality Traits And Many More Things 8263609 Numerology: ‘The Raja Saab’ एक्टर प्रभास का जानें क्या है मूलांक, राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं इस नंबर के लड़के
Prabhas Numerology: द राजा साहब मूवी के हीरो प्रभास एक बार फिर से चर्चा में हैं, ऐसे में आइए जानते हैं क्या है एक्टर का मूलांक.
Last updated on - January 11, 2026 9:54 AM IST
By Shilpi Singh
| Edited by Shilpi Singh
Follow Us
1/7
क्या है प्रभास का मूलांक
द राजा साहब मूवी के हीरो प्रभास की जन्म तारीख 23 अक्तूबर है और इस नंबर का मूलांक बनता है 5. ऐसे में अंकज्योतिष के अनुसार आइए जानते हैं इस मूलांक के लड़के कैसे होते हैं और साथ ही उनकी जिंदगी कैसी होती है.
People are also watching
2/7
बुध ग्रह का प्रभाव होता है
मूलांक 5 (जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो) वाले लड़कों पर बुध ग्रह का प्रभाव माना जाता है. इसलिए इनकी पर्सनैलिटी काफ़ी स्मार्ट, चंचल और कम्युनिकेशन-लविंग होती है.
3/7
होता है तेज दिमाग
ये लड़के बहुत जल्दी सीखते हैं और बातों से सामने वाले को इंप्रेस कर लेते हैं. इनके साथ बोर होना मुश्किल है. हर माहौल में घुल-मिल जाना इनकी नेचुरल क्वालिटी होती है.
4/7
मूलांक 5 वालों की किस्मत कैसी होती है?
किस्मत अचानक पलटने वाली होती है अचानक ऑफर, अचानक फायदा होता है और सही समय पर सही लोगों से मिलना इनका प्लस पॉइंट होता है
5/7
पैसे के मामले में कैसे होते हैं?
कमाने की क्षमता जबरदस्त होती है, एक से ज़्यादा इनकम सोर्स बना सकते हैं लेकिन खर्च भी उतनी ही तेज़ी से करते हैं, पैसा आता है, जाता है अगर प्लानिंग न हो
6/7
फेमस होने का योग मजबूत माना जाता
मूलांक 5 वालों के जीवन में फेमस होने का योग मजबूत माना जाता है. इसी वजह से कई अभिनेता, नेता और बिजनेसमैन भी इस मूलांक से जुड़े होते हैं.
7/7