Nupur-stebin Wedding: कृति सेनन की बहन की शादी में जुटेंगे सितारे, बी प्राक से मौनी तक; उदयपुर पहुंचे सेलेब्स - Nupur Sanon Stebin Wedding: Mouni Roy Disha B Praak Spotted At Udaipur Airport For Kriti Sanon Sister Marriage
विस्तार Follow Us
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शाही शादी उदयपुर में होगी। विवाह पूर्व के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। आज शनिवार से सेनन परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इंडस्ट्री के कई चर्चित सितारे भी इस रॉयल वेडिंग में शिरकत करेंगे। जानिए कौन-कौन उदयपुर पहुंच चुका है?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बी प्राक पहुंचे उदयपुर
मशहूर सिंगर बी प्राक को हाल ही में उदयपुर में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। कथित तौर पर वे नूपुर और स्टेबिन की शादी में शिरकत करने के लिए वहां पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी पहुंचीं
बी प्राक के अलावा नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी में मौनी रॉय व दिशा पाटनी भी पहुंची हैं। उन्हें उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। दिशा येलो कलर की शर्ट में स्टाइलिश लुक में नजर आईं। वहीं, मौनी रॉय ब्लैक पैंट और ब्लू कलर के ब्लेजर में स्टाइलिश लुक में दिख रही हैं।
View this post on Instagram