O Romeo Teaser: तृप्ति डिमरी के प्यार में शाहिद कपूर, फिल्म में 8 स्टार्स, फरीदा जलाल के डायलॉग पर चौंके लोग - o romeo teaser shahid kapoor triptii dimri nana patekar 8 stars
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' की पहली झलक शनिवार को जारी की गई। 1 मिनट 35 सेकंड के इस टीजर में एक्शन ड्रामा करते हुए नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, तृप्ति डिमरी, फरीदा जलाल और कई एक्टर्स को दिखाया गया है।
'ओ रोमियो' की दुनिया की एक झलक नाम से शुरू होती है। शाहिद का किरदार नाव पर ‘छोटू’ कहकर गुस्सा हो जाता है। काउबॉय हैट, काली बनियान, गहने और पूरे शरीर पर टैटू के साथ, यह झलक उनके रोल को साफ बयां कर रही है। नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी के किरदारों की झलकियां भी दिखाई गई हैं, जिनमें से कुछ शाहिद के किरदार जैसी ही अजीब हरकतें करते हैं।
'ओ रोमियो' का टीजर
हालांकि, टीजर में जल्द ही आमतौर पर मां का रोल करने वाली फरीदा जलाल को यह कहते हुए दिखाया जाता है, 'प्यार में डूब जाओ, तो रोमियो बनो।' लेकिन इसके बादी ही वो गाली का इस्तेमाल करती हैं। शाहिद तृप्ति डिमरी के आने से पहले और भी हंगामा मचाते हैं और उन्हें तरस भरी निगाहों से देखते हुए बहल जाते हैं। अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल, रेश लांबा और राहुल देशपांडे भी 'ओ रोमियो' में हैं।
फरीदा जलाल के डायलॉग पर खूब मजे लिए
फरीदा जलाल के अचानक अपशब्द बोलने पर फैंस खूब मजे ले रहे थे। एक यूजर ने लिखा- फरीदा जलाल का ये कहना बिलकुल सोच से परे था। मुझे बहुत पसंद आया। वहीं दूसरे ने मजाक में कहा- फरीदा जलाल तो सिलेबस के बाहर से आ गईं।
'ओ रोमियो' में शाहिद को देख खुश हुए फैंस
शाहिद के फैंस भी इस झलक से खुश नजर आए, उनमें से एक ने लिखा- यह दुनिया 'कमीने' की याद दिलाती है, निर्देशन वाकई शानदार लग रहा है। वापसी अब और भी खतरनाक होगी! एक ने लिखा- बॉलीवुड 2026 में जबरदस्त ऊंचाइयों पर होगा, धुरंधर 2, ओ रोमियो, किंग, लव एंड वॉर, रामायण।
'ओ रोमियो' के डायरेक्टर और रिलीज डेट
'ओ रोमियो' का लेखन और निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, और रोहन नरूला इसके को-राइटर हैं। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को बनाया है, जो 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।