O Romeo Teaser:शरीर पर टैटू, हाथ में बंदूक और सिर पर हैट; रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का टीजर - Shahid Kapoor Starrer O Romeo Teaser Release Vishal Bhardwaj Tripti Dimri Nana Patekar Tamannaah Bhatia Disha

O Romeo Teaser:शरीर पर टैटू, हाथ में बंदूक और सिर पर हैट; रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का टीजर - Shahid Kapoor Starrer O Romeo Teaser Release Vishal Bhardwaj Tripti Dimri Nana Patekar Tamannaah Bhatia Disha

विस्तार Follow Us

शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर सामने आ गया है। मेकर्स ने एक दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। इसमें शाहिद कपूर खूंखार अंदाज में नजर आ रहे थे। इसके साथ ही मेकर्स ने इसके टीजर की घोषणा की थी। अब टीजर सामने आया है, जिसमें शाहिद एक बार फिर बिल्कुल अलग और खूंखार अंदाज में नजर आए हैं। यहां देखिए कैसा है टीजर…

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
  विज्ञापन विज्ञापन

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)


Shahid Kapoor Starrer O Romeo Teaser Release Vishal Bhardwaj Tripti Dimri Nana Patekar Tamannaah Bhatia Disha

ओ रोमियो टीजर - फोटो : यूट्यूब ग्रैब बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए शाहिद
शरीर पर कई सारे टैटू, सिर पर हैट और हाथ में बंदूक, शाहिद का अंदाज इस टीजर में बिल्कुल जुदा नजर आया है। जो फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ाता है। टीजर की शुरुआत एक क्रूज से होती है, जहां शाहिद कपूर सिर पर हैट लगाए शर्टलेस अंदाज में नजर आते हैं। इसके बाद वो टीजर में बंदूक चलाते, खून बहाते, खून से लथपथ और अंत में रोमांटिक अंदाज में भी नजर आते हैं। पूरे टीजर में बैकग्राउंड में रेट्रो अंदाज का एक संगीत भी बजता सुनाई देता है। टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विशाल भारद्वाज एक बार फिर कुछ अलग और हटकर ला रहे हैं। इतना साफ है कि 1 मिनट 35 सेकंड के इस टीजर से फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shahid Kapoor Starrer O Romeo Teaser Release Vishal Bhardwaj Tripti Dimri Nana Patekar Tamannaah Bhatia Disha

ओ रोमियो टीजर - फोटो : यूट्यूब ग्रैब बाकी कास्ट की दिखी झलक
टीजर में फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आती है। जिसमें नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और अंत में तृप्ति डिमरी। फिल्म की ये दमदार स्टारकास्ट भी दर्शकों में फिल्म को लेकर रोमांच पैदा करती है। हालांकि, शाहिद के अलावा फरीदा जलाल और नाना पाटेकर को छोड़कर टीजर में किसी का डायलॉग नहीं है। टीजर में अविनाश तिवारी को पहचानना मुश्किल लगता है। 

Shahid Kapoor Starrer O Romeo Teaser Release Vishal Bhardwaj Tripti Dimri Nana Patekar Tamannaah Bhatia Disha

ओ रोमियो टीजर - फोटो : यूट्यूब ग्रैब फिर कुछ अलग करने वाले हैं शाहिद और विशाल
'ओ रोमियो' का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। जबकि फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ये शाहिद और विशाल की साथ में चौथी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' साथ में कर चुके हैं। इनमें 'कमीने' और 'हैदर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं और क्रिटिक्स ने भी इन्हें जमकर सराहा था। वहीं पिछली तीनों ही फिल्मों में विशाल भारद्वाज ने शाहिद को एक बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखाया है। ऐसा लगता है कि एक बार फिर विशाल, कुछ अलग अंदाज में ही शाहिद को पेश करने वाले हैं।
 

View Original Source