ये हैं ODI में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर, दूसरे नंबर पर है विराट कोहली का नाम
क्रिकेट खेल समाचार ये हैं ODI में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर, दूसरे नंबर पर है विराट कोहली का नाम
Most Catches In ODI: क्या आपको मालूम है कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बल्लेबाज कौन हैं? आइए टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं...
Written bySonam Gupta
Most Catches In ODI: क्या आपको मालूम है कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बल्लेबाज कौन हैं? आइए टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं...
Sonam Gupta 11 Jan 2026 14:28 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/11/most-catches-in-odi-virat-kohli-is-on-number-2-mahela-jayawardene-on-the-top-2026-01-11-12-26-10.jpg)
most catches in odi virat kohli is on number 2 mahela jayawardene on the top
Most Catches In ODI: ये बात तो तय है कि बल्लेबाज और गेंदबाज के अलावा फील्डिंग से भी कुछ खिलाड़ी खेल का रुख बदलने का सामर्थ रखते हैं. बेहतरीन कैच, रन आउट और भी काफी कुछ होता है, जो इस खेल को और भी रोमांचक बनाया है. सभी टीमें वनडे क्रिकेट खेल रही है और खुद को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2027 के लिए तैयार कर रही हैं. ऐसे में सभी टीमों का फोकस वनडे क्रिकेट पर काफी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लपके हैं.
Advertisment
5- रॉस टेलर
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर का नाम आता है. टेलर ने 2006 से 2022 तक 236 मैच में 232 पारियों में 142 कैच लपके हैं.
4- मोहम्मद अजहरुद्दीन
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे स्थान पर हैं. अजहरुद्दीन ने 1985 से 2000 तक भारत के लिए 334 मैचों की 332 पारियों में 156 कैच लपके हैं.
3- रिकी पोंटिंग
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग ने 1995 से 2012 तक 375 मैचों की 372 पारियों में 160 कैच लपके हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बल्लेबाज हैं.
2- विराट कोहली
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने अब तक भारत के लिए अब तक 308 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 305 पारियों में 167 कैच लिए हैं. विराट सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं.
1- महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर हैं. जयवर्धने ने 1998 में 2015 तक 448 वनडे मैच खेले, जिसमें 443 पारियों में 218 कैच लिए. उन्होंने एक मैच में हाईएस्ट 4 कैच लिए.
ये भी पढ़ें: आज 25 रन बनाते ही कमाल कर देंगे विराट कोहली, इस माइलस्टोन को कर लेंगे अपने नाम
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article