Old Phone:genz में बढ़ा इस 16 साल पुराने फोन का क्रेज, हजारों डॉलर देकर खरीद रहे, एक्सपर्ट्स की बढ़ी टेंशन - Why Gen Z Started Using Iphone 4 Again Nostalgia And Security Risks

Old Phone:genz में बढ़ा इस 16 साल पुराने फोन का क्रेज, हजारों डॉलर देकर खरीद रहे, एक्सपर्ट्स की बढ़ी टेंशन - Why Gen Z Started Using Iphone 4 Again Nostalgia And Security Risks

{"_id":"696cb063ac4f88a3e509e09c","slug":"why-gen-z-started-using-iphone-4-again-nostalgia-and-security-risks-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Old Phone: GenZ में बढ़ा इस 16 साल पुराने फोन का क्रेज, हजारों डॉलर देकर खरीद रहे, एक्सपर्ट्स की बढ़ी टेंशन","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}} Old Phone: GenZ में बढ़ा इस 16 साल पुराने फोन का क्रेज, हजारों डॉलर देकर खरीद रहे, एक्सपर्ट्स की बढ़ी टेंशन टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 18 Jan 2026 03:35 PM IST सार

iPhone 4 Buying Craze In GenZ: ओवरलोडेड स्मार्टफोन्स से ऊब चुके युवा अब 16 साल पुराने iPhone की ओर लौट रहे हैं। इससे आईफोन के एक पुराने मॉडल की डिमांड अचानक बढ़ गई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने इस ट्रेंड से जुड़े खतरों के बारे में भी चेतावनी दी है। 

विज्ञापन why gen z started using iphone 4 again nostalgia and security risks 1 of 5 आईफोन (सांकेतिक) - फोटो : AI जनरेटेड Reactions

Link Copied

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ और हर समय बजते नोटिफिकेशंस से कई लोग ऊब चुके हैं। ऐसे में युवाओं की एक बड़ी संख्या वापस पुराने दौर की ओर लौट रही है। साल 2010 में लॉन्च हुआ iPhone 4 आज फिर से चर्चा में है। तो क्या युवा इस फोन की पावर, परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए इसे पसंद कर रहे हैं? बिल्कुल भी नहीं, बल्कि पुराने फोन की सादगी और कम फीचर्स युवाओं को आकर्षित कर रही है। loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं why gen z started using iphone 4 again nostalgia and security risks 2 of 5 पुराने आईफोन का बढ़ा क्रेज - फोटो : AI पुराने आईफोन का बढ़ा क्रेज
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स iPhone 4 से ली गई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और उन्हें नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से कंपेयर कर रहे हैं। जहां नए फोन अल्ट्रा-क्लियर और शार्प फोटो देते हैं, वहीं iPhone 4 की तस्वीरें हल्की धुंधली और ग्रेनी होती हैं। यूजर्स का कहना है कि इन्हीं तस्वीरों में “असल एहसास” और इमोशन दिखता है। कुछ लोग तो इसे “नया डिजिटल कैमरा” तक कहने लगे हैं। विज्ञापन विज्ञापन why gen z started using iphone 4 again nostalgia and security risks 3 of 5 गूगल पर 1,000% तक बढ़ी सर्च - फोटो : Apple गूगल पर 1,000% तक बढ़ी सर्च
इस नॉस्टैल्जिया का असर बाजार पर भी साफ दिख रहा है। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, iPhone 4 खरीदने के लिए सर्च में करीब 1,000 फीसदी का उछाल आया है। ई-कॉमर्स साइट eBay पर यह फोन काफी ऊंची कीमतों पर बिक रहा है। खासकर वे फोन जो अभी भी अपनी ओरिजिनल पैकिंग में हैं, उनकी कीमत आसमान छू रही है। why gen z started using iphone 4 again nostalgia and security risks 4 of 5 एक्सपर्ट्स ने दी वार्निंग - फोटो : FREEPIK एक्सपर्ट्स ने दी वार्निंग
हालांकि, एक्सपर्ट्स इस ट्रेंड को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। टेक रिसाइक्लिंग प्लेटफॉर्म Compare and Recycle के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ली एलियट के मुताबिक, पुराने फोन का इस्तेमाल सुरक्षा के लिहाज से बेहद जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि iPhone 4 ऑन करते ही यूजर्स को मान लेना चाहिए कि उनका डेटा असुरक्षित है। विज्ञापन why gen z started using iphone 4 again nostalgia and security risks 5 of 5 पुराना फोन खतरे से खाली नहीं - फोटो : istock पुराना फोन खतरे से खाली नहीं
एलियट ने चेतावनी दी कि इस डिवाइस पर किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी डालने से बचना चाहिए। यहां तक कि किसी एप में लॉगिन करना भी खतरे से खाली नहीं है। iPhone 4 सिर्फ iOS 7.1.2 तक सपोर्ट करता है, जो 2014 में रिलीज हुआ था। यानी एक दशक से ज्यादा समय से इसमें कोई सिक्योरिटी अपडेट नहीं आया है।

Apple आमतौर पर किसी डिवाइस को बिक्री बंद होने के करीब सात साल बाद "बेकार" घोषित कर देता है। ऐसे प्रोडक्ट्स को न तो कंपनी की ओर से सपोर्ट मिलता है और न ही रिपेयर या स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध होते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई इसे इस्तेमाल कर रहा है, तो जोखिमों को समझना बेहद जरूरी है। Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source