One Arrested With 25.15 Grams Of Smack - Haridwar News

One Arrested With 25.15 Grams Of Smack - Haridwar News

पथरी। थाना क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अहसान निवासी जामा मस्जिद सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर के कब्जे से 25.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया और पुलिस को देखकर वह भागने लगा। संदेह होने पर पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 25.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। विज्ञापन विज्ञापन
एसओ ने बताया कि आरोपी अहसान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी से पूछताछ के आधार पर नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

View Original Source