Openai:chatgpt का बड़ा अपग्रेड, अब वर्षों पुरानी बातचीत भी रखेगा याद; सिर्फ यही यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल - Chatgpt Gets Major Upgrade Now Remember Conversations From Years Ago Only This Users Be Able Use Feature
विस्तार Follow Us
OpenAI ने चैटजीपीटी प्लस और प्रो यूजर्स के लिए एक बड़ा और जरूरी फीचर रोल आउट किया है। अब चैटजीपीटी पूरे चैट इतिहास में सर्च कर सकता है। यह नया सिस्टम, जिसे आंतरिक रूप से पर्सनल कॉन्टैक्स्ट एजेंट टूल कहा जाता है। ये यूजर्स को अकाउंट बनने के समय से लेकर अब तक की सभी बातचीत के सवाल पूछने और सटीक जवाब पाने की सुविधा देता है। खास बात ये है कि अब ChatGPT जिस पुरानी चैट से जानकारी लेता है, उसे क्लिक करने योग्य सोर्स के रूप में दिखाता है, जिससे जवाब ज्यादा विश्वसनीय और ट्रांसपेरेंट हो गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इसमें नया क्या है?
अब तक चैटजीपीटी आपकी पुरानी चैट्स को स्टोर तो करता था, लेकिन उनसे सही जानकारी निकालना अक्सर मुश्किल होता था। नए अपडेट के बाद, चैटजीपीटी प्लस और प्रो यूजर्स अब अपने पूरे चैट इतिहास को सर्च कर सकते हैं, चाहे वह महीनों या वर्षों पुरानी बातचीत ही क्यों न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Ads In ChatGPT: चैटजीपीटी यूजर्स के लिए बड़ी खबर; अब चैट के दौरान दिखाई देंगे विज्ञापन, जानिए क्यों?
Personal Context Agent Tool क्या है?
इस नए फीचर का तकनीकी नाम Personal Context Agent Tool (कोडनेम: q7dr546) है। ये टूल इतिहास-आधारित सवालों के लिए सक्रिय होता है और चैटजीपीटी को यह समझने में मदद करता है कि यूजर ने पहले किन विषयों पर क्या बातचीत की थी। उदाहरण से समझें तो जैसे पुरानी रेसिपी, पहले बनाया गया वर्कआउट प्लान, किसी प्रोजेक्ट या आइडिया पर हुई चर्चा। अब इन सबको ढूंढने के लिए अलग-अलग चैट्स खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सब एक में ही आ जाएंगे।
नीचे दिखेगा सोर्स लिंक
जब चैटजीपीटी आपके किसी पुराने चैट से जानकारी का इस्तेमाल करेगा, तो वह जवाब के नीचे एक सोर्स लिंक दिखाएगा। आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे उस पुरानी बातचीत पर जा सकते हैं, जहां से वह संदर्भ लिया गया है। इससे जानकारी की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।
पहले क्या दिक्कत थी?
पहले चैट हिस्ट्री सर्च फीचर अक्सर गलत या अप्रासंगिक चैट दिखाता था। एक जैसे कई थ्रेड्स होने पर कन्फ्यूज हो जाता था और सही जानकारी ढूंढने में असफल रहता था। नए सिस्टम में इन कमियों को काफी हद तक दूर करता है।
ये भी पढ़े: ChatGPT: चार ऐसे आसान सवाल, जिनका जवाब चैटजीपीटी आज भी ठीक से नहीं दे पाता
किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल ये सुविधा सिर्फ ChatGPT Plus और Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। ये वैश्विक स्तर पर रोल आउट की जा रही है और इसमें अकाउंट बनने के समय से लेकर अब तक की सभी चैट्स कवर होंगी हालांकि यह फीचर ChatGPT के लिए बड़ा अपग्रेड है, लेकिन Google के Gemini ने फरवरी 2025 में ही पुराने वार्तालापों को रेफरेंस करने की क्षमता दे दी थी।
जेमिनी यूजर्स काफी समय से ज्यादा संदर्भ-जागरूक चैट्स का अनुभव कर रहे हैं। इसके बावजूद, OpenAI ने हाल के समय में GPT-5 का रोलआउट, ChatGPT-5.1 रिलीज, नए पर्सनैलिटी, ज्यादा नैचुरल टोन और तेज जवाब जैसे कई बड़े सुधार किए हैं।