OTT पर क्यों ट्रेंड हो रही ये वेब सीरीज, IMDb पर 8.2 रेटिंग, 'सैयारा' और 'तेरे इश्क में' जैसी फील - why can this love be translated is trending on ott k drama with 8 plus imdb rating fans compares with saiyaara tere ishk mein
ओटीटी की दुनिया एक नई वेब सीरीज सुर्खियों में है। नाम है 'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?', जिसे रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं। लेकिन आलम ये है कि इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में हर कोई इसी की बात कर रहा है। IMDb पर भी इस के-ड्रामा सीरीज को 8.2 रेटिंग मिली है। 'सैयारा', 'तेरे इश्क में' और 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी प्रेम कहानियों के दीवाने दर्शक, अब इस सीरीज की रोमांटिक कहानी पर फिदा हैं। आइए, समझते हैं कि आखिर Can This Love Be Translated? ऐसा क्या है।
'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड' का शाब्दिक अनुवाद है 'क्या इस प्यार का अनुवाद हो सकता है?' लेकिन असल में इसकी कहानी का मर्म इससे कहीं अधिक है। यह एक साउथ कोरियन रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जिसे हांग सिस्टर्स ने लिखा है। यू यंग-यून ने इसे डायरेक्ट किया है। लीड रोल में किम सेओन-हो, गो यून-जंग, सोटा फुकुशी, चोई वू-सुंग और ली यी-डैम ने एक्टिंग हैं। सोशल मीडिया पर 'सैयारा' और 'तेरे इश्क में' के फैंस कह रहे हैं कि उन्हें इस प्रेम कहानी में भी वैसी की फीलिंग आ रही है।
सीरीज में किम सेओन-हो और गो यून-जंग
'व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजेरीन' से भी हो रही तुलना
इस के-ड्रामा की तारीफ में फैंस लिख रहे हैं कि यह 'एक दिलचस्प स्क्रिप्ट' है। एक 'प्यारी लव स्टोरी', जो एक कपल के प्यार के साथ-साथ उनके सेल्फ-लव यानी अपनी खुशी को पाने की भी यात्रा है। यह 'पर्सनैलिटी डिसऑर्डर' को बड़े क्रिएटिव तरीके से पर्दे पर दिखाती है। यह कहानी जितनी रूमानी है, उतनी ही संवेदनशील भी। लोगों का कहना है कि इसे देखने के आप इसके दोनों किरदारों के साथ रम जाते हैं। आप दोनों को सपोर्ट करते हैं। कई दर्शक तो यह भी कह रहे हैं कि 'व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजेरीन' के बाद यह एक ऐसी सीरीज है, जो मन मोह लेती है।
'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड' की कहानी
यह सीरीज एक मल्टीलिंगुअल इंटरप्रेटर और एक टॉप एक्ट्रेस के रिश्ते की कहानी है। कहानी में जो हो-जिन (किम सेओन हो) हैं, जो एक मशहूर पॉलीग्लॉट इंटरप्रेटर हैं। वह कोरियन, चीनी, अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच और इटैलियन भाषाओं में माहिर हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में परफेक्शन वाला इंसान है। लेकिन विदेशी भाषाओं में महारत के बावजूद, वह खुद की भावनाओं को जाहिर करने या उसे समझने में अनजान है। खासकर प्यार के मामले में 'अनपढ़' है।
'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड' में गो यून-जंग
वो पहली मुलाकात, अलग-अलग पर्सनैलिटी
हो-जिन की पहली मुलाकात चा मू-ही (गो यून-जंग) से जापान में होती है। वह एक एक्ट्रेस है। उनकी पहली मुलाकात के बाद, जो मू-ही को एक हिट जॉम्बी फिल्म में डो रा-मी का रोल मिलता है, जिससे वह ग्लोबल स्टार बन जाती हैं। दोनों एक इंटरनेशनल इंटरव्यू के दौरान फिर से मिलते हैं, जहां हो-जिन अब स्टार बन चुकी मू-ही के इंटरप्रेटर के तौर पर काम करता है।
दिल में प्यार का एहसास, पर लबों पर बेचारगी
अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद, मू-ही डेटिंग रियलिटी शो 'रोमांटिक ट्रिप' में हिस्सा लेती है। वहां एक जापानी एक्टर हिरो कुरोसावा है। दोनों स्टार्स के बीच भाषा अलग होने के कारण कम्युनिकेशन गैप है। इसलिए इस कमी को दूर करने के लिए हो-जिन को उनके इंटरप्रेटर के तौर पर हायर किया जाता है। हालांकि, हो-जिन की सख्त मिजाज पर्सनैलिटी अक्सर मू-ही से टकराती है। लेकिन जैसे-जैसे शो का प्रोडक्शन आगे बढ़ता है, हो-जिन खुद को मू-ही के साथ इमोशनली जुड़ा हुआ पाता है। ये ऐसी भावनाएं हैं, जिसे वह बयान नहीं कर पा रहा। उसके अंदाज में कहें तो वह प्यार की इस 'भाषा का अनुवाद' नहीं कर पा रहा है।
'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड' में किम सेओन-हो
क्या प्रेम कहानी की होगी हैप्पी एंडिंग, कौन है डो रामी?
अब शो के चक्कर में दुनियाभर में घूम रहे इन दोनों की प्रेम कहानी पनपने लगती है। अपनी अलग-अलग पर्सनैलिटी के बावजूद, दोनों करीब आ जाते हैं। लेकिन सवाल उठता है कि क्या हो-जिन और मू-ही की इस प्रेम कहानी की हैप्पी एंडिंग होगी? कहानी में डो रामी कौन है? यह आपको इस सीरीज के फिनाले एपिसोड में पता चलेगा।
दमदार एक्टिंग, खूबसूरत कपल, मन की दुविधा
Can This Love Be Translated? की इंटरनेट पर इतनी चर्चा इसलिए भी है कि यह आम के-ड्रामा से बिल्कुल अलग है। किम सेओन हो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों वह एक जबरदस्त एक्टर हैं, उन्होंने हो-जिन के मन के भीतर की दुविधा को बखूबी दिखाया है। जबकि गो यून जंग ने अपनी खूबसूरत स्क्रीन प्रेजेंस से हैरान कर दिया है। उन्होंने चा मू-ही और डो रामी दोनों का डबल रोल किया। साथ में, सेओन हो और यून जंग की शानदार केमिस्ट्री भी दिल जीतने वाली है।
'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?' OTT पर कहां देखें
Can This Love Be Translated? बीते 16 जनवरी 2026 को Netflix पर रिलीज हुई है। आप इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में स्ट्रीम कर सकते हैं।