'द राजा साब' OTT रिलीज: प्रभास की फिल्म घर बैठे देखने के लिए नहीं करना होगा इंतजार! जानिए क्यों - the raja saab ott release makers plans for early digital streaming for prabhas horror comedy know when and where to watch
'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास को उनकी हालिया रिलीज 'द राजा साब' ने बड़ा झटका दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह पिटी है। यहां तक कि एक्टर के फैंस को भी यह हॉरर-कॉमेडी उतनी पसंद नहीं आई। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दूसरे ही दिन से इसकी कमाई धम्म से नीचे गिरने लगी। आलम ये है कि 300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 10 दिनों में देश में 139.01 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई है। यह हाल तब है, जब अपने पहले वीकेंड में ही यह फिल्म पेड प्रीव्यूज मिलाकर 108.00 करोड़ रुपये कमा चुकी थी। खैर, अब खबर ये है कि मेकर्स ने इस घाटे से उबरने के लिए जल्द ही फिल्म को OTT पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है!
मारुति के डायरेक्शन में बनी 'द राजा साब' में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और जरीना वहाब भी हैं। थिएटर में 9 जनवरी को रिलीज के साथ ही फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर का खुलासा हो गया था। मेकर्स ने इसके लिए JioHotstar के साथ करार किया है। अब सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के मुताबिक, इसे फरवरी के आखिर में या फिर मार्च के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है।
'द राजा साब' की कहानी
फिल्म की कहानी में राजू उर्फ राजा साब (प्रभास) है, जो अपनी दादी गंगा मां (जरीना वहाब) के साथ गांव में रहता है। उसकी दादी अक्सर उसके दादा कनकराजू (संजय दत्त) को याद करती है, जो कि एक चोर की तलाश में लापता हो गए। एक दिन अचानक राजू को अपने दादा के हैदराबाद में होने की खबर मिलती है। जब राजू वहां पहुंचता है तो उसका सामना दादा की खौफनाक हकीकत से होता है। उसे पता चलता है कि उसकी दादी देवनगर साम्राज्य की राजकुमारी हैं।
अपनी दादी और दादा से जुड़ी पहेलियों को सुलझाने राजू एक घने जंगल में स्थित अपने पुश्तैनी भुतहा हवेली पहुंचता है। कहानी में ट्वस्टि तब आता है, जब राजू को कहानी में अपने ही भूत बन चुके दादा से मुकाबला करना पड़ता है। ऐसा क्यों होता है, दादा और पोते की लड़ाई में जीत किसकी होती है, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
'द राजा साब' की संभावित OTT रिलीज डेट
रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया गया है कि 'द राजा साब' के मेकर्स पीपुल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट इसे फरवरी के आखिरी हफ्ते यानी 27 फरवरी 2026 या फिर मार्च के पहले हफ्ते यानी 6 मार्च 2026 को OTT पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस बाबत मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।