Pakistan:कराची के मॉल में लगी भीषण आग, हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत; कई घायल - Pakistan Three Killed As Massive Fire Engulfs Gul Plaza Mall In Karachi Many Injured Police
विस्तार Follow Us
पाकिस्तान के कराची में शनिवार देर रात एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि शनिवार देर रात कराची के एमए जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कराची के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के कार्यकारी निदेशक डॉ. साबिर मेमन ने बताया कि तीन शव अस्पताल लाए गए थे। उन्होंने कहा कि तीनों ही लोग अस्पताल लाए जाने के समय मृत थे। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण के पुलिस उप महानिरीक्षक सैयद असद रजा ने कहा कि इस घटना में कम से कम सात अन्य लोग घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले मीडिया पर हमलों से दहशत में पत्रकार, सरकार से मांगी सुरक्षा
आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि आग ऊंची व्यावसायिक इमारत के भूतल पर स्थित दुकानों में लगी, जबकि ऊपरी मंजिलों पर कई लोगों के फंसे होने की खबर है। बचाव दल के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आग बुझाने के अभियान में कई दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
कैसे भड़की मॉल में आग?
गार्डन सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी मोहसिन रजा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
जो बाद में पूरे शॉपिंग मॉल में फैल गई।
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और सिविल अस्पताल के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: गाजा 'शांति बोर्ड' से इस्राइल नाराज, US की घोषणा पर आपत्ति जताई; बताया पॉलिसी के खिलाफ
सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी ने घटना पर चिंता व्यक्त की और अपने कार्यालय से जारी एक बयान में संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तत्काल तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने घटना और आग बुझाने के प्रयासों पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी और व्यापारियों एवं प्रभावित लोगों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political stories, sports updates, Business headlines all breaking headlines and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi headlines.