पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ:नियंत्रण रेखा के पास पुंछ में दिखा...सेना ने की गोलाबारी; फिर पीओके की ओर लौटा - Pakistani Drone Seen Near Poonch In Indian Border

पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ:नियंत्रण रेखा के पास पुंछ में दिखा...सेना ने की गोलाबारी; फिर पीओके की ओर लौटा - Pakistani Drone Seen Near Poonch In Indian Border

विस्तार Follow Us

नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, दिडवार तेड़वां क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन को कुछ मिनटों के लिए देखा गया। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में लौट गया। क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ड्रोन पर गोलाबारी की। इस घटना से सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

हालांकि, ड्रोन देखे जाने की इस घटना की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है और सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसे प्रयास किए गए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम किया है। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source