Pali Eleven Jindbadi Defeated Bathu In The Final. - Una News
रविवार को प्रतियोगिता का हुआ समापन
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
टाहलीवाल (ऊना)। बीबीटी क्लब बाथू की ओर से आयोजित एक सप्ताह के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पाली इलेवन जिंदबड़ी ने बाथू को 52 रन से हराकर खिताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाली इलेवन ने 145 रन बनाए। जवाब में बाथू 93 रन पर ऑल आउट हो गई।
फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रॉकी राणा को बेस्ट बॉलर और हरफनमौला प्रदर्शन के लिए श्रोणक चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रोणक ने 36 रन और 3 विकेट लिए, जबकि रॉकी ने 34 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले संदीप बुमरा को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता पाली इलेवन को 31,000 रुपये और उपविजेता बाथू को 21,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। समारोह में ओबीसी मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह और जिला परिषद सदस्य कमल सैनी मौजूद रहे। आयोजकों में प्रदीप राणा, गोरी राणा, शुभ राणा, जसविंदर, सन्नी राणा, रोहन राणा, दीपू और राहुल शामिल थे।