PAN कार्ड पर ले सकते हैं 5 लाख तक का लोन, बस पूरी करनी होंगे ये शर्तें, जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Hindi Gallery Hindi How To Take Personal Loan On Pan Card Emi Rate Of Interest Repayment Process 8268182 PAN कार्ड पर ले सकते हैं 5 लाख तक का लोन, बस पूरी करनी होंगे ये शर्तें, जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
पैन कार्ड की मदद से आपका क्रेडिट स्कोर और आपके नाम पर जो भी एक्टिव लोन हैं, उनका पता लगाया जा सकता है. आधार कार्ड आपके पहचान और आपके पते दोनों के प्रमाण के रूप में काम करता है. अगर ये दोनों कागज़ात आपके पास हैं, तो लोन मिलना बहुत आसान हो जाता है.
Last updated on - January 14, 2026 8:34 PM IST
By Anjali Karmakar
Follow Us
1/7
PAN कार्ड पर मिल जाएगा इंस्टेंट लोन
आज के समय में Permanent Account Number यानी PAN कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, इंश्योरेंस पॉलिसी लेने, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने,बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड बनवाने, लोन के लिए अप्लाई करने, गाड़ी खरीदने या ज्वेलरी परजेस करने के लिए पैन कार्ड जरूरी है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि पैन कार्ड के जरिए आप लाखों रुपये तक का लोन भी ले सकते हैं.
People are also watching
2/7
PAN कार्ड पर कौन ले सकता है लोन?
PAN कार्ड पर पर्सनल लोन के योग्य होने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. 1)लोन लेने के लिए आपका पैन कार्ड और आधार आपस में लिंक होना चाहिए. 2)आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 57 साल के बीच होनी चाहिए. 3)इन हैंड सैलरी 25 हजार होनी चाहिए. 4)वैलिड बैंक अकाउंट होना चाहिए.5)सिबिल स्कोर 650 या उसके पार होना चाहिए.
3/7
कितने रुपये तक मिलता है लोन?
पैन कार्ड के जरिए आप मिनिमम 50,000 रुपये और मैक्सिमम 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. खास बात ये है कि पैन कार्ड के जरिए इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है. ये लोन आपको 24 घंटे के अंदर डिस्बर्स हो जाता है.
4/7
कितना लगेगा इंटरेस्ट?
चूंकि, PAN कार्ड पर आप पर्सनल लोन ही ले सकते हैं. इसलिए इसपर पर्सनल लोन की तरह इंटरेस्ट लगता है. अभी ज्यादातर बैंक पर्सनल लोन पर 11 से 12% तक का इंटरेस्ट ले रहे हैं. वहीं, सिबिल स्कोर के आधार पर आपको पैन कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ मामलों में 14% तक का भी इंटरेस्ट देना पड़ सकता है.
5/7
कैसे करें लोन के लिए अप्लाई?
सबसे पहले उन बैंकों की तलाश करनी होगी, जो पैन कार्ड पर इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं. फिर आपको इन बैंकों के ब्याज दर और लोन से जुड़ी अन्य जानकारी देखनी होगी. ऐसा इसलिए ताकि आप अपने लिए बेस्ट ऑफर सिलेक्ट कर पाएं.इसके बाद बैंक की वेबसाइट पर जाकर इंस्टेंट लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपको पहले बैंक की वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्टर्ड करनी होगी. उसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अप्लाई करना होगा. आपको मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट देने होंगे.आखिर में लोन का अमाउंट, टेन्योर और EMI से जुड़ी डिटेल्स देखनी होगी.वेरिफिकेशन के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट हो जाएगा.
6/7
मांगे जा सकते हैं ये डॉक्यूमेंट
पैन कार्ड की मदद से आपका क्रेडिट स्कोर और आपके नाम पर जो भी एक्टिव लोन हैं, उनका पता लगाया जा सकता है. आधार कार्ड आपके पहचान और आपके पते दोनों के प्रमाण के रूप में काम करता है. अगर ये दोनों कागज़ात आपके पास हैं, तो लोन मिलना बहुत आसान हो जाता है. जबकि वेरिफिकेशन के लिए वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस) मांगा जा सकता है. आपको पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी तैयार रखना चाहिए.
7/7
लोन रिपेमेंट कैसे होगा?
पैन कार्ड पर लोन लेने के बाद इसकी रिकवरी आम लोन जैसे ही होती है. हर महीने आपको EMI देनी होगी. आप ऑटो डेबिट भी सेट कर सकते हैं. EMI मिस होने पर पेनल्टी लगेगी. साथ में एक्स्ट्रा चार्ज भी लगाया जा सकता है.