Panipat:बंद कमरे में मिली युवक की गर्दन कटी लाश, दरवाजे में लगा था लॉक; पुलिस कर रही जांच - Young Man Found Died In Locked Room At Panipat
विस्तार Follow Us
पानीपत के किला थाना क्षेत्र की सैनी कॉलोनी में सुनील नाम के शख्स की गर्दन कटी लाश मिली। युवक के परिजनों का कहना है कि जब वह कमरे में पहुंचे तो कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पत्नी ने देवर को फोन पर दी सूचना
सैनी कॉलोनी के अमन ने बताया कि उसका भाई सुनील उनके पास के ही कमरे में रहता था। सुनील की पत्नी सीमा अपने मायके में रह रही थी। रविवार शाम को जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था जिस पर उसे कुछ शक हुआ तो उसने अपने देवर को फोन कर इसकी सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर रही जांच
इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे परिजनों ने एक बच्चे को दरवाजे के ऊपर बनी रोशनदान से कमरे में घुसाकर अंदर से कुंडी खुलवाई तो देखा कि सुनील का खून से लथपथ हालत में पड़ा था। सुनील की गर्दन पर कट के निशान थे। परिजनों ने तुरन्त ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों का कहना है कि सुनील ने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस अभी जांच में जुटी है।