विजय थलापति के फैंस पर फूटा ‘पराशक्ति’ की डायरेक्टर का गुस्सा, बोलीं- ‘गुंडागर्दी के खिलाफ हम लड़ रहे हैं’ - Parasakthi Movie Director Sudha Kongara Criticized Vijay Thalapathy Fans
विस्तार Follow Us
इन दिनों विजय थलापति की फिल्म ‘जन नायकन’ विवादों में है। यह फिल्म कई कारणों से रिलीज नहीं हो सकी है। ऐसे में विजय के फैंस काफी खराब व्यवहार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। उनके निशाने पर साउथ इंडियन फिल्म ‘पराशक्ति’ है। हाल ही में इस मामले पर फिल्म की डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विजय के फैंस ‘पराशक्ति’ फिल्म को क्यों कर रहे हैं टारगेट?
हाल ही में फिल्म ‘पराशक्ति’ की डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा, ‘हमारी फिल्म ‘पराशक्ति’ को अभी लंबा रास्ता तय करना है। मुझे उम्मीद है कि यह पोंगल वीएंड तक चलेगी और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।’ साथ ही सुधा ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को टारगेट किया जा रहा है। वह कहती हैं, ‘अनजान सोशल मीडिया आईडी से हमारी फिल्म की बदनामी की जारी है। हमें इसका मुकाबला करना होगा। आप भी जानते हैं कि यह सब कहां से हो रहा है। यह उस एक्टर के फैंस से हैं, जिनकी फिल्म इसी बकवास की वजह से रिलीज नहीं हुई। यही वह गुंडागर्दी है। हम इसी गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ रहे हैं।’
विज्ञापन विज्ञापन