बेरहम माता-पिता:बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, बेटे को भी दी खौफनाक सजा; शरीर पर बेरहमी के निशान - Parents Beat Daughter To Death Gave Horrific Punishment To Son In Ghaziabad
विस्तार Follow Us
गाजियाबाद स्थित वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत डासना के बाजीगिरान मोहल्ले में पिता और सौतेली मां ने छह साल की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह की है। दोपहर करीब पौने एक बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जूते-चप्पल की दुकान चलाता है अकरम
सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल से मिली जानकारी के अनुसार डासना के मोहल्ला बाजीगिरान निवासी अकरम पुत्र हाजी जफर अपनी दूसरी पत्नी निशा और पहली पत्नी से हुए तीन बच्चों फिजा, शिफा व आहिल के साथ रहता है। वह पैंठ बाजारों में जूते-चप्पल की दुकान लगाता है।
विज्ञापन विज्ञापन
गुलजार की मौत के बाद निशा से की अकरम ने शादी
अकरम की पहली शादी मुरादनगर के नेकपुर गांव निवासी जहीर अहमद की बेटी गुलजार से हुई थी। उससे दो बेटी फिजा, शिफा और एक बेटा आहिल हुए। गुलजार की मौत के बाद अकरम ने डेढ वर्ष पूर्व किठौर मेरठ की रहने वाली निशा परवीन से शादी कर ली और डासना के बाजीगिरान मोहल्ले में निशा और तीनों बच्चों के साथ रहने लगा।
दोनों करते थे तीनों बच्चों का शोषण
दोनों मिलकर तीनों बच्चों का शोषण कर रहे थे और मारपीट करते थे। सोमवार को दोनों ने मिलकर शिफा (6) की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। डासना के रहने वाले रिश्तेदार महबूब को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शरीर पर मिले चोटों के निशान
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि बच्चे के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
नीले पड़ गए बच्चों के शरीर
आरोप है कि आरोपी माता-पिता तीनों बच्चों को टॉर्चर कर रहे थे। आरोपियों ने शिफा की तो पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं शिफा के छोटे भाई आहिल के भी पीठ व शरीर पर अन्य जगह पिटाई के निशान मिले हैं। उसके शरीर पर भी नील पड़े हुए हैं। एसीपी का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।