Password:क्या आपका पासवर्ड इन 10 करोड़ कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट में शामिल है? मत कीजिए ये तीन बड़ी गलतियां - Study Of 100 Million Passwords Reveals Why Millions Of Users Are Easy To Hack

Password:क्या आपका पासवर्ड इन 10 करोड़ कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट में शामिल है? मत कीजिए ये तीन बड़ी गलतियां - Study Of 100 Million Passwords Reveals Why Millions Of Users Are Easy To Hack

विस्तार Follow Us

आज भले ही पासकी जैसी नई तकनीक आ रही हो लेकिन अभी हमारी ज्यादातर ऑनलाइन जिंदगी पासवर्ड पर ही चल रही है। यानी बैंक, सोशल मीडिया, ई-मेल सब कुछ पासवर्ड से ही सुरक्षित है। हाल ही में 10 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड्स की जांच की गई और नतीजे चौंकाने वाले निकले। पता चला कि बहुत से लोग ऐसे पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्हें हैकर मिनटों में तोड़ सकते हैं। अगर आपके पासवर्ड में Michael, Football या Superman जैसे शब्द हैं तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लोग कहां सबसे ज्यादा गलती कर रहे हैं?

Peec AI नाम की एक साइबर-सिक्योरिटी कंपनी ने 10 करोड़ पासवर्ड्स की जांच की। रिपोर्ट बताती है कि लोग आज भी बहुत आसान और अनुमान लगाए जा सकने वाले पासवर्ड चुनते हैं। इससे हैकर्स के लिए पासवर्ड हैक करना बेहद आसान हो जाता है। अगर आपका पासवर्ड नीचे दिए गए पैटर्न जैसा है तो आपको आपका पासवर्ड तुरंत बदल देना चाहिए।

विज्ञापन विज्ञापन

1. नामों को पासवर्ड बनाना

किसी इंसान का नाम पासवर्ड बनाना सबसे बड़ी गलती है। दुनिया में सबसे ज्यादा हैक होने वाला नाम Michael है। इसके बाद Daniel, Ashley, Jessica, Charlie, Jordan, Michelle जैसे नाम आते हैं। ये नाम भी बहुत आम मिले।

2. जन्म वर्ष और नंबर

बहुत से लोग अपने जन्म का साल या कोई खास तारीख पासवर्ड में डाल देते हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए साल 2013, 2010 और 1986 थे। हैकर सबसे पहले ऐसे ही पासवर्ड्स को हैक करने का प्रयास करते हैं।

3. खेलों के नाम

लोग अपने पसंदीदा खेल को पासवर्ड बना लेते हैं। पासवर्ड के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला खेल Football था। इसके बाद Baseball और Soccer का नंबर आता है।

4. फिल्म और कार्टून कैरेक्टर

सुपरहीरो वाले पासवर्ड भी सुरक्षित नहीं हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल Superman नाम से पासवर्ड इस्तेमाल हुआ। इसके बाद यूजर्स के जरिए Batman, Spiderman, Hello Kitty, Wall-E नाम के पासवर्ड्स का इस्तेमाल किया गया। 

पासवर्ड को सुरक्षित कैसे बनाएं?

अगर आप अभी पासकी इस्तेमाल नहीं कर सकते तो आपको ये विकल्प अपनाने चाहिए:

पासवर्ड मैनेजर इस्तेमाल करें: यह आपके लिए लंबे और मजबूत पासवर्ड खुद बना देता है।
पासवर्ड याद रखने की कोशिश न करें: अच्छा पासवर्ड इतना जटिल होता है कि उसे याद रखना मुश्किल होता है। पासवर्ड मैनेजर में सेव करना ही सही तरीका है।
आम शब्दों से बचें: पासवर्ड बनाते समय नाम, खेल, फिल्मी हीरो, जन्मतिथि या 123456 जैसी चीजें बिल्कुल न डालें।

View Original Source