People Danced To The Hymns Of Maithili Thakur And Cheered Them By Clapping. - Gorakhpur News - Gorakhpur News:मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे लोग, इत्मीनान से सुनते रहे Cm योगी- किया सम्मानित
विस्तार Follow Us
गोरखपुर महोत्सव में लोक गीत गायिका मैथिली ठाकुर के भजनों व गीतों से पूरा माहौल उत्साह व उमंग से भर गया। गायिका मैथिली ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में भजन सुनाया। भक्ति भजन सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ व पंडाल में मौजूद सभी दर्शक आनंदित हो गए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मैथिली ठाकुर ने पहला भजन सीएम के सामने भजन ले चल अपनी नगरिया,अवध बिहारी सांवरिया...भजन गाया। इस दौरान लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। सीएम योगी ने इत्मिनान से पूरा भजन सुनकर मंच पर जाकर मैथिली ठाकुर को सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सीएम के जाने के बाद मैथिली ठाकुर ने सोहर गाना शुरू किया। जुग-जुग जिए सू ललनवां, भवनवां के भाग जागल हो, ललना लाल होईहें कलवा के दीपक...गाया। इसको सुनकर खासकर महिलाएं काफी आनंदित हुईं। अपनी जगह पर खड़ी होकर नाचने लगीं।
वहीं इसके बाद मैथिली ठाकुर ने गीतों की लड़ी लगा दी। अइसन मनोहरी सूरत, ए राजा जी एकरेत रहल जरूरत मुहूरत खूबसूरत हो...गाया। इसके बाद राजाजी गहनवां दे दा...गीत ने माहौल बना दिया। इसके बाद भक्ति गाना राम को देखकर श्रीजनक नंदिनी, जहां खड़ी थी खड़ी रह गई..सुन लोग भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। इसके बाद लगातार गीतों को सुनाकर दर्शकों को खूब आनंदित किया।