People In Ramnagar Village Were Terrified After Seeing A 14-foot Long Python. - Etah News

People In Ramnagar Village Were Terrified After Seeing A 14-foot Long Python. - Etah News

राजा का रामपुर। क्षेत्र के गांव रामनगर में रविवार की दोपहर करीब दो बजे शिवपाल सिंह के खेत में 14 फीट लंबा अजगर निकलने पर लोग सहम गए। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अजगर निकलने के बाद देखने के लिए तमाम लोग वहां एकत्रित भी हो गए। शिवपाल ने तत्काल इसकी जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य सक्सेना को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव रामनगर पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू करते हुए अजगर को पकड़ लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अजगर की लंबाई 14 फीट और वजन 55 किलो है। टीम ने इसको पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा है। टीम में वन दरोगा संजय कुमार सहित सचिन जादौन, धर्मेंद्र कुमार, समरपाल सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे। संवाद विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source