People Shivered In The Biting Cold - Yamuna Nagar News

People Shivered In The Biting Cold - Yamuna Nagar News

संवाद न्यूज एजेंसी और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यमुनानगर। जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को भी सुबह से ही शहर को कोहरे की मोटी चादर ने ढक लिया, जिससे दृश्यता बेहद कम रही। हालात ऐसे बने कि मुख्य मार्गों पर भी वाहन गिने-चुने ही नजर आए। ठंड और कोहरे के चलते लोगों ने घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझा।
कॉलेज जाने वाले छात्र, दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी और रोजमर्रा के काम से बाहर निकलने वाले लोग भी देर से ही घरों से निकले। वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा, वहीं कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह सुनसान दिखीं। विज्ञापन विज्ञापन
उधर, जिले में 90 हजार से अधिक हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल के लिए कोहरा लाभदायक है। कृषि विभाग के डीडीए डॉ. आदित्य डबास के मुताबिक कोहरा जितना अधिक पड़ेगा, गेहूं की फसल के लिए अच्छा रहेगा।
मौसम में आई ठंडक ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। दिनभर धूप न निकलने के कारण ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया गया। आने वाले दिनों में भी कोहरा और ठंड बरकरार रह सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
दुकानदार ग्राहकों का करते रहे इंतजार

ठंड का सबसे ज्यादा असर शहर के बाजारों में देखने को मिला। आम दिनों में जहां सुबह से ही बाजारों में रौनक रहती है, वहीं सोमवार की तरह मंगलवार को भी अधिकतर दुकानें देर से खुलीं। कपड़ा, रेडीमेड, जूते-चप्पल और अन्य खुदरा बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदारों का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण लोग जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। कई दुकानदार दुकानों के बाहर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए, लेकिन ग्राहकों की कमी से चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दी।
अलाव और गर्म पेय बने लोगों का सहारा

ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव और गर्म पेय का सहारा लिया। शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और बाजारों में अलाव जलाए गए, जहां लोग हाथ सेंकते दिखे। चाय, कॉफी और सूप की दुकानों पर कुछ भीड़ जरूर नजर आई। वहीं, ठंड बढ़ने से रैन बसेरों में जरूरतमंदों की संख्या भी बढ़ी है। प्रशासन की ओर से रैन बसेरों में कंबल और गर्म पानी की व्यवस्था की गई है। ठंड और कोहरे को देखते हुए लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है।
पूरे सप्ताह ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार पूरा सप्ताह ठंड से राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार बुधवार को दिन में इस सीजन का सबसे कम तापमान रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है। वीरवार को अधिकतम 14.6 और न्यूनतम 5.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार तापमान रविवार तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।

जगाधरी रोड पर कोहरे के बीच हेडलाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

जगाधरी रोड पर कोहरे के बीच हेडलाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद- फोटो : 1

जगाधरी रोड पर कोहरे के बीच हेडलाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

जगाधरी रोड पर कोहरे के बीच हेडलाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद- फोटो : 1

जगाधरी रोड पर कोहरे के बीच हेडलाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद

जगाधरी रोड पर कोहरे के बीच हेडलाइट जलाकर गुजरते वाहन चालक। संवाद- फोटो : 1

View Original Source