Peter Navarro:'ai पर हमारे खर्च का फायदा उठा रहे इंडियन', ट्रंप के सलाहकार ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर - Ai Chatgpt India Benefit Trump Advisor Peter Navarro Statement

Peter Navarro:'ai पर हमारे खर्च का फायदा उठा रहे इंडियन', ट्रंप के सलाहकार ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर - Ai Chatgpt India Benefit Trump Advisor Peter Navarro Statement

विस्तार Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार मामलों के सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत को लेकर कड़ा बयान दिया है। नवारो का कहना है कि AI और ChatGPT जैसी तकनीकों पर निवेश अमेरिका कर रहा है, लेकिन इसका बड़ा लाभ भारत को मिल रहा है। 'वॉइस ऑफ अमेरिका'  नाम के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में नवारो ने कहा कि यह समझ से परे है कि अमेरिकी करदाताओं का पैसा उन AI सेवाओं पर क्यों खर्च किया जा रहा है, जिनसे दूसरे देशों को फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर अमेरिकी नागरिक ऐसी व्यवस्था का समर्थन क्यों करें। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

नवारो ने कहा, “चैटजीपीटी अमेरिका की धरती पर अमेरिकी बिजली और संसाधनों का इस्तेमाल करता है, लेकिन इसके बड़े यूजर्स भारत और चीन में हैं। ऐसे में इसका खर्च अमेरिकी टैक्स से क्यों उठाया जाए?” उन्होंने यह भी कहा कि हाल के समय में वह कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं और चाहते हैं कि AI सेवाओं से भारत और चीन को मिलने वाला लाभ रोका जाए। विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें: ChatGPT का बड़ा अपग्रेड, अब वर्षों पुरानी बातचीत भी रखेगा याद; सिर्फ यही यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

पहले भी दिखा चुके हैं भारत विरोधी रुख
पीटर नवारो का यह बयान पहला नहीं है, जिसमें भारत उनके निशाने पर रहा हो। बीते कुछ वर्षों से वह भारत, चीन और रूस को लेकर लगातार सख्त टिप्पणियां करते रहे हैं। रूस से तेल खरीद के मामले में भी नवारो भारत की आलोचना कर चुके हैं और ट्रंप प्रशासन के टैरिफ फैसलों का समर्थन किया है। भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चर्चा के दौरान नवारो पहले यह भी कह चुके हैं कि भारत की व्यापार नीतियां अनुचित हैं। उनका आरोप रहा है कि भारत अमेरिकी सामानों पर ऊंचे टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिका में अपने उत्पादों का निर्यात बढ़ाता है। नवारो के मुताबिक, इस असंतुलन से अमेरिकी कामगारों को नुकसान होता है।
 

Trump's BFF 76yr young Peter Navarro Strikes again: "Why are Americans paying for AI in India? ChatGPT operating on US soil using American electricity servicing large users of ChatGPT in India and China." pic.twitter.com/ASs9awddVy

— Mihir Jha (@MihirkJha) January 18, 2026

कौन हैं पीटर नवारो?
पीटर नवारो अमेरिकी राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी आर्थिक सलाहकार माने जाते हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल से ही वह उनकी नीतियों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। कैपिटल हिल हिंसा के बाद ‘कंटेम्प्ट ऑफ कांग्रेस’ मामले में उन्हें चार महीने की जेल की सजा भी हुई थी। विवादों के बावजूद ट्रंप ने 2025 में उन्हें दोबारा अपना व्यापार सलाहकार नियुक्त किया।

यह भी पढ़ें: चैटजीपीटी यूजर्स के लिए बड़ी खबर; अब चैट के दौरान दिखाई देंगे विज्ञापन, जानिए क्यों?

एआई के क्षेत्र में बढ़ा भारत में निवेश
भारत में गूगल और ओपनएआई करोड़ों यूजर्स को हजारों रुपये के AI चैटबॉट का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही हैं। वहीं, एआई में निवेश की बात करें तो भारत में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी बड़ी अमेरिकी टेक कंपनियां एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में करोड़ों डॉलर खर्च करने का ऐलान कर चुकीं हैं। ये तीनों कंपनियां अगले कुछ साल में भारत में कुल 50 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी। हाल ही में गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 15 बिलियन डॉलर के निवेश के एआई डेटा सेंटर शुरू करने का ऐलान किया है। यह अमेरिका से बाहर कंपनी का सबसे बड़ा डेटा सेंटर होगा। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी अपने हाल के ही भारत दौरे के दौरान देश में 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live stories update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking stories from Tech and more Hindi News.

View Original Source