Phd Admission: Interview For Psychology Subject On January 22 - Meerut News

Phd Admission: Interview For Psychology Subject On January 22 - Meerut News

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत मनोविज्ञान विभाग में कुछ विशेष अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की नई तिथि घोषित की है। विश्वविद्यालय द्वारा पहले ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके आधार पर अधिकांश अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 सितंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। हालांकि, कुछ अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों से उस दिन साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सके थे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोबारा साक्षात्कार आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह साक्षात्कार 22 जनवरी को सुबह 10 बजे मनोविज्ञान विभाग में आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में केवल वही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे, जो पूर्व निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहे थे। नोटिस में यह भी स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि और समय पर साक्षात्कार में उपस्थित नहीं होता है, तो उसका पीएचडी प्रवेश हेतु आवेदन स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा। विज्ञापन विज्ञापन
दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
अभ्यर्थी आवश्यक शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत दस्तावेजों के साथ समय से पहुंचें। इनमें भरे हुए आवेदन पत्र की प्रति, प्रवेश पत्र, छह पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, जाति एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू), नेट/जेआरएफ प्रमाण पत्र, प्रस्तावित शोध विषय पर 500 शब्दों का विवरण तथा नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू) शामिल हैं।

View Original Source