Players Are Not Getting Diet Money For One And A Half Year -

Players Are Not Getting Diet Money For One And A Half Year -

रोहतक। प्रदेश में सभी खेल नर्सरियां हर साल दो माह के लिए बंद की जाती है। 31 जनवरी से जिले की खेल नर्सरियां बंद की जाएगी। जिले में लगभग 75 खेल नर्सरी चलाई जा रही हैं लेकिन पिछले डेढ़ साल से खिलाड़ियों को डाइट राशि नहीं मिल रही है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और जूडो सहित अनेक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। 8 से 14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपये और 14 से 19 आयुवर्ग के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2000 रुपये डाइट राशि के रूप में दिए जाते हैं। विज्ञापन विज्ञापन


जिला कार्यवाहक खेल अधिकारी प्रदीप ने बताया कि निदेशालय की ओर से नर्सरी के खिलाड़ियों की डाइट राशि जारी कर दी है। जल्द ही खिलाड़ियों के बैंक खातों में डाइट राशि डालना शुरू कर दी जाएगी। संवाद

View Original Source