Pm Post:'उनके दिमाग में ट्यूबलाइट', ओवैसी का हिंदू Pm वाली टिप्पणी पर असम Cm पर तंज, कैसे शुरू हुई बयानबाजी? - Aimim Chief Owaisi Sharp Target On Assam Cm Himanta Biswa Sarma On Hijab Girl Pm Remark

Pm Post:'उनके दिमाग में ट्यूबलाइट', ओवैसी का हिंदू Pm वाली टिप्पणी पर असम Cm पर तंज, कैसे शुरू हुई बयानबाजी? - Aimim Chief Owaisi Sharp Target On Assam Cm Himanta Biswa Sarma On Hijab Girl Pm Remark

विस्तार Follow Us

महाराष्ट्र निकाय चुनाव प्रचार में व्यस्त ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का हिजाब पहने बेटी का एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनने वाले बयान पर सियासत शुरू हो चुकी है। ओवैसी ने अब रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी का यह बयान असम सीएम की टिप्पण के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र होने के नाते एक हिंदू व्यक्ति को ही देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखेगा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रविवार को नागपुर में ओवैसी ने असम सीएम पर करारा तंज कसते हुए कहा कि उनके दिमाग में 'ट्यूबलाइट' है। उन्होंने संविधान की कसम खाई है। संविधान में यह कहां लिखा है? पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि सिर्फ एक समुदाय का व्यक्ति ही उस देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकता है। हमारे देश में बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान दिया है। वे हिमंत बिस्वा सरमा से अधिक बुद्धिमान और पढ़े-लिखे थे। दुर्भाग्य से जो लोग संविधान और उसकी भावना को नहीं समझते कि यह देश सिर्फ एक समुदाय का नहीं है। उनकी (असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की) सोच छोटी है इसलिए वे ऐसी छोटी-छोटी बातें करते हैं।" विज्ञापन विज्ञापन

खबर अपडेट हो रही है...
 

View Original Source