PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए UAE के राष्ट्रपति का किया स्वागत, एक ही गाड़ी से हुए रवाना, शेख मोहम्मद बिन की यह यात्रा क्यों अहम? - went to the airport to welcome my brother his highness sheikh mohamed bin zayed al nahyan president of the uae says pm modi

PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए UAE के राष्ट्रपति का किया स्वागत, एक ही गाड़ी से हुए रवाना, शेख मोहम्मद बिन की यह यात्रा क्यों अहम? - went to the airport to welcome my brother his highness sheikh mohamed bin zayed al nahyan president of the uae says pm modi
नई दिल्ली:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भारत पहुंचे जिनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करके खुद एय़रपोर्ट पहुंचे।


पीएम मोदी ने स्वयं की आगवानी

पीएम मोदी ने X पर फोटो आगवानी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को कितनी अहमियत देते हैं। हमारी बातचीत का इंतजार है।'

बहरहाल, मध्य पूर्व में चल रही भारी उथल-पुथल के बीच उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, हालांकि यह बहुत ही छोटा महज दो घंटे का होगा। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे और बातचीत खत्म होते ही शाम 6 बजे के आसपास दिल्ली से रवाना हो जाएंगे।


मुलाकात छोटी, एजेंडा बड़ा

सूत्रों के मुताबिक, भले ही यह मुलाकात वक्त के हिसाब से छोटी है, लेकिन इसका एजेंडा काफी बड़ा है। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात होने की उम्मीद है। इसके अलावा, बैठक में मिडिल ईस्ट के मौजूदा नाजुक हालात पर भी गंभीर चर्चा हो सकती है। इसमें खास तौर पर ईरान और अमेरिका के बिगड़ते रिश्ते, यमन मुद्दे पर सऊदी अरब और यूएई के बीच का तनाव और गाजा की राजनीतिक स्थिति शामिल है।
Visit of His Highness Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, President of the United Arab Emirates, to India.


शेख नाहयान का यह तीसरा भारत दौरा

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद शेख नाहयान का यह तीसरा भारत दौरा है और पिछले 10 सालों में वे पांच बार यहां आ चुके हैं। साल 2022 में हुए आर्थिक समझौते (CEPA) के बाद से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। यह दौरा सितंबर 2024 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद के भारत दौरे के बाद हो रहा है, जो दोनों देशों की बढ़ती दोस्ती का सबूत है। कुल मिलाकर, इस छोटे से दौरे का मुख्य मकसद भारत और यूएई की रणनीतिक साझेदारी को और नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

View Original Source