Politics On Karur Stampede:तमिलनाडु के करूर में भगदड़ पर डीएमके का हमला, विजय को ठहराया मौतों का जिम्मेदार - Tamil Nadu Karur Stampede Dmk Tvk Vijay Kumar Controversy Tamil Nadu Political Rally Tragedy Tks Elangovan
विस्तार Follow Us
डीएमके प्रवक्ता टी.के.एस. एलंगोवन ने करूर भगदड़ की घटना को लेकर टीवीके प्रमुख विजय की कड़ी आलोचना की है। एलंगोवन ने आरोप लगाया कि इस हादसे और कई लोगों की मौत के लिए सीधे तौर पर विजय को जिम्मेदार ठहराया। एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए एलंगोवन ने कहा कि यह त्रासदी इसलिए हुई क्योंकि अभिनेता से नेता बने विजय अपने ही कार्यक्रम में बहुत देर से पहुंचे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उन्होंने कहा, "विजय को यह समझना चाहिए कि यह हादसा उनकी देरी की वजह से हुआ। उन्होंने लोगों को सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे तक करीब नौ घंटे इंतजार करवाया। चिलचिलाती धूप में बिना खाने-पीने के इंतजार करने से लोग बेहोश हो गए।"
विज्ञापन
विज्ञापन
(खबर अपड़ेट की जा रही है)