Poonam Became The President Of Uttarakhand Women Self Help Group - Lucknow News

Poonam Became The President Of Uttarakhand Women Self Help Group - Lucknow News

लखनऊ। कुर्मांचलनगर सि्थत उत्तराखंड महापरिषद के कार्यालय में रविवार को बैठक हुई। इसमें उत्तराखंड महिला स्वयं सहायता समूह की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। समूह की अध्यक्ष पूनम कनवाल को बनाया गया। सचिव राजेश्वरी रावत और कोषाध्यक्ष रेनू तिवारी बनीं। बैठक की शुरुआत महापरिषद की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष रेनू तिवारी ने आय-व्यय विवरण से किया। बैठक में कुल 12 महिला सदस्य उपस्थित रही। सदस्य हेमा बिष्ट, हरीतिमा पंत, पुष्पा वैष्णव, रेवती भट्ट, रेनू अधिकारी आदि महिलाएं मौजूद रहीं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source