Poonch:पाकिस्तान से फैली आग से बारूदी सुरंगों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं...अक्सर होती हैं नापाक साजिशें - Fire Spreading From Pakistan Triggers Explosions In Landmines No Casualties Reported In Poonch

Poonch:पाकिस्तान से फैली आग से बारूदी सुरंगों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं...अक्सर होती हैं नापाक साजिशें - Fire Spreading From Pakistan Triggers Explosions In Landmines No Casualties Reported In Poonch

विस्तार Follow Us

जम्मू संभाग के राजोरी, सांबा और पुंछ में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास रविवार शाम पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ के बाद सोमवार को पुंछ के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर करीब छह बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए। पाकिस्तान की ओर लगी आग इस पार फैलने की वजह से ये धमाके हुए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पाकिस्तान की ओर से अक्सर घुसपैठ कराने के लिए अपने क्षेत्र के जंगल में आग लगाई जाती है जो भारतीय क्षेत्र तक फैल जाती है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ  लगी आग अपराह्न करीब 1:50 बजे अग्रिम भारतीय क्षेत्र बसूनी के जंगल तक पहुंच गई। आग तेजी से बढ़ी और कुछ ही देर में घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंगों तक पहुंच गई। इससे बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने लगे। धमाके इतने तेज थे कि नियंत्रण रेखा के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुनाई दिए। गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई।  माना जा रहा है कि यह आग साजिशन लगाई गई थी। विज्ञापन विज्ञापन
 
अक्सर होती हैं नापाक साजिशें : 
घुसपैठ रोकने के लिए लगाई गई बारूदी सुरंगों में धमाके कराने की नीयत से पाकिस्तानी सेना और उसके पाले-पोसे आतंकी अक्सर नियंत्रण रेखा के उस पार आग लगाते रहते हैं। हवा के रुख के साथ आग तेजी से फैलते हुए भारतीय क्षेत्र के जंगलों को अपनी चपेट में ले लेती है। बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने से घुसपैठ के लिए रास्ता क्लीयर हो जाता है। नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवान सतर्कता से इन नापाक मंसूबों को नाकाम बनाते रहते हैं। इस बार जिले में बर्फबारी और बारिश कम होने के कारण उस पार से घुसपैठ कराने के लिए नापाक कोशिशें जारी हैं।

View Original Source