लंबा हुआ प्रभास के फैंस का इंतजार, टी-सीरीज ने दी बड़ी अपडेट; जानिए किस दिन रिलीज होगी 'स्पिरिट'? - Prabhas And Tripti Dimri Starrer Spirit Release On 5th March 2027 Sandeep Reddy Vanga Directed This Movie

लंबा हुआ प्रभास के फैंस का इंतजार, टी-सीरीज ने दी बड़ी अपडेट; जानिए किस दिन रिलीज होगी 'स्पिरिट'? - Prabhas And Tripti Dimri Starrer Spirit Release On 5th March 2027 Sandeep Reddy Vanga Directed This Movie

विस्तार Follow Us

संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। नए साल के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करके फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद से ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने आज फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। जिसके बाद फैंस का इंतजार अब लंबा होने वाला है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

5 मार्च 2027 को रिलीज होगी फिल्म
टी-सीरीज की ओर से ‘स्पिरिट’ को लेकर आज एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया कि ‘स्पिरिट’ 5 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जाहिर की इस रिलीज डेट के सामने आने के बाद इस साल फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को थोड़ा झटका जरूर लगा है। 1 जनवरी को नए साल के मौके पर मेकर्स द्वारा फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के बाद फैंस को उम्मीद जगी थी कि फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। लेकिन आज मेकर्स ने ये स्पष्ट कर दिया कि अभी फिल्म के लिए एक साल से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा।

विज्ञापन विज्ञापन

View this post on Instagram

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)


नए साल पर आया था फिल्म का फर्स्ट लुक
1 जनवरी को नए साल के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था। इसमें प्रभास और तृप्ति साथ में नजर आए थे। इसमें प्रभास शर्टलेस होकर दूसरी तरफ मुंह करे खड़े हुए हैं। उनकी पीठ पर कई जगह पट्टी बंधी हुई है और चोट के निशान नजर आ रहे हैं। बड़े बाल, आंखों पर चश्मा और मुंह में सिगरेट लगाए हुए प्रभास का साइड लुक भी काफी दमदार लग रहा है। जबकि तृप्ति लाइटर लिए प्रभास की सिगरेट जला रही हैं। दोनों का ये फर्स्ट लुक काफी वायरल हुआ था।

दीपिका को तृप्ति ने किया रिप्लेस
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहले प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं। लेकिन 8 घंटे काम की शिफ्ट को लेकर रखी गई मांग के चलते दीपिका इस फिल्म से बाहर हो गईं। इसको लेकर दीपिका और संदीप रेड्डी वांगा के बीच तल्खियां भी देखने को मिलीं। दीपिका के फिल्म से हटने के बाद मेकर्स ने फिल्म में तृप्ति डिमरी को शामिल किया। तृप्ति इससे पहले संदीप के साथ ‘एनिमल’ में भी काम कर चुकी हैं, जो उनके लिए एक गेम चेंजर साबित हुई है।

यह खबर भी पढ़ेंः जन्मदिन पर विजय सेतुपति की ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर रिलीज; बिना डायलॉग दिखी प्यार, सस्पेंस-इमोशन और एक्शन की झलक

सिनेमाघरों में बनी हुई है प्रभास की ‘द राजा साब’
प्रभास की आखिरी रिलीज ‘द राजा साब’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता हो चुका है। मारुति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन, संजय दत्त, बोमन ईरानी और जरीना वहाब प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई हैं।

View Original Source