Prayagraj :माघ मेले के बाद बांग्लादेश जाएंगे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद, हिंदुओं से करेंगे संवाद - Jagadguru Shankaracharya Swami Adhokshajananda Will Go To Bangladesh After The Magh Mela And Will Interact

Prayagraj :माघ मेले के बाद बांग्लादेश जाएंगे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद, हिंदुओं से करेंगे संवाद - Jagadguru Shankaracharya Swami Adhokshajananda Will Go To Bangladesh After The Magh Mela And Will Interact

विस्तार Follow Us

गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वहां हिंदू समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है, उससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है। अब समय आ गया है कि हिंदू समाज एकजुट होकर अपने अस्तित्व और अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा हो।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने बताया कि माघ मेले में कल्पवास के बाद उन्होंने बांग्लादेश जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वहां जाकर हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे, उनका हौसला बढ़ाएंगे और वहां की सरकारी व्यवस्था से संवाद कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग करेंगे। विज्ञापन विज्ञापन

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार अब तक इस स्थिति को नियंत्रित करने में असफल रही है। ऐसे में वहां शीघ्र चुनाव कराकर एक चुनी हुई सरकार का गठन आवश्यक है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ताकतें वहां चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास कर रही हैं, जो देश और वहां के अल्पसंख्यकों के हित में नहीं है। स्वामी अधोक्षजानंद ने बताया कि इस संबंध में भारत सरकार को भी पत्र भेजा गया है।

राष्ट्र और हिंदुत्व की रक्षा के लिए होंगे यज्ञ और अनुष्ठान

स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने बताया कि बीते तीन वर्षों से उनका अखंड भारत भ्रमण अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत वे देश के विभिन्न प्रांतों और गांवों में जाकर लोगों को सनातन धर्म, वेदों और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस यात्रा में वे उन देशों तक भी पहुंचे हैं, जो कभी अखंड भारत का हिस्सा थे और जहां आज भी लोग सनातन परंपराओं से जुड़े हुए हैं।


उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत की यात्रा पूरी करने के बाद वे सीधे माघ मेले में पहुंचे हैं। माघ मेले के दौरान उनके शिविर में मकर संक्रांति से वैदिक यज्ञ और हवन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से यजमान भाग लेंगे। राष्ट्र और हिंदुत्व की रक्षा के संकल्प के साथ इन यज्ञों और अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।

View Original Source