मौनी अमावस्या पर संगम तट पर हंगामा:स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रथ संगम जाने से रोका; साधुओं से धक्का-मुक्की - Prayagraj Magh Mela Shankaracharya Avimukteshwarananda's Chariot Was Prevented From Entering The Sangam
{"_id":"696c6a543bff46e71909cbe0","slug":"prayagraj-magh-mela-shankaracharya-avimukteshwarananda-s-chariot-was-prevented-from-entering-the-sangam-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मौनी अमावस्या पर संगम तट पर हंगामा: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रथ संगम जाने से रोका; साधुओं से धक्का-मुक्की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} मौनी अमावस्या पर संगम तट पर हंगामा: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का रथ संगम जाने से रोका; साधुओं से धक्का-मुक्की अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 18 Jan 2026 11:19 AM IST सार
Prayagraj Magh Mela : मौनी अमावस्या पर राजसी स्नान की तरह जुलूस निकालने पर पुलिस प्रशासन ने ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमक्तेश्वरानंद सरस्वती के रथ को संगम के पहले रोक दिया। इसको लेकर शंकराचार्य के समर्थकों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई। इसको लेकर संगम पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
विज्ञापन
1 of 8
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के रथ को संगम से पहले रोक दिया गया।
- फोटो : अमर उजाला।
13
4
1
Link Copied
मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने जा रहे ज्योतिष्ठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के रथ को पुलिस प्रशास ने संगम जाने से रोक दिया। उनके रथ और जुलूस को रास्ते में रोकने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। रथ रोकने पर शंकराचार्य के समर्थक साधु-संतों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई। शंकराचार्य ने पुलिस और मेला प्रशासन पर मनमानी और तानाशाही करने का आरोप लगाया गया। घटना के चलते संगम पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 8
रथ रोके जाने के बाद संगम के पास बैठे शंकराचार्य।
- फोटो : अमर उजाला।
पुलिस से झड़प की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी फोर्स के साथ संगम तट पर पहुंच गए। पुलिस ने अविमुक्तेश्वरानंद को रथ से नीचे नहीं उतरने दिया। कहा कि जुलूस के साथ संगम तट तक जाने की अनुमति नहीं है।
पांच लोगों के साथ जाकर स्नान करें। इस पर शंकराचार्य ने आपत्ति जाहिर की और पुलिस प्रशासन के रवैये को मनमाना बताया। घटना के बाद देखते ही देखते पूरा संगम क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। गृह सचिव मोहित गुप्ता, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार, मेलाधिकारी ऋषिराज आदि अधिकारी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
शंकाराच्य समर्थकों की पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक।
- फोटो : अमर उजाला।
20 से अधिक साधु लिए गए हिरासत में
पुलिस से झड़प के बाद शंकराचार्य के समर्थक 20 से अधिक साधु हिरासत में ले लिए गए हैं। संगम के घाटों पर स्नान चल रहा है। शंकराचार्य संगम के पहले ही समर्थकों के साथ बैठ गए हैं।

4 of 8 शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थकों को पकड़ती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।
शंकाराचार्य के समर्थकों ने पांटून पुल के पास किया हंगामा
वहीं, शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को संगम स्नान से रोकने पर समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा है। हंगामा बढ़ने की आशंका पर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शंकराचार्य के समर्थकों ने पांटून पुल संख्या चार के पास हंगामा किया। इससे बैरिकेडिंग टूट गई।
विज्ञापन
5 of 8
संगम तट पर बनी तनाव की स्थिति
पुलिस शंकराचार्य को समझाने बुझाने में जुटी है। शंकराचार्य के समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश हो रही है। निर्देश मिलने के बाद निर्णय लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने शासन के अधिकारियों से बात की है। शंकराचार्य रथ से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं है।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन