आरा में गंगहर ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां चोरी - precious ancient idols made of eight metals stolen from ganghar thakurwadi in ara bihar

आरा में गंगहर ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की बेशकीमती प्राचीन मूर्तियां चोरी - precious ancient idols made of eight metals stolen from ganghar thakurwadi in ara bihar
आरा :

भोजपुर जिले के गंगहर ठाकुरबाड़ी में चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने अष्टधातु से निर्मित चार प्राचीन देवी-देवताओं की मूर्तियां चुरा लीं। चोरी की गई मूर्तियों में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं शामिल हैं। यह वारदात रविवार को देर रात में अंजाम दी गई। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई है।

सोमवार को सुबह जब ठाकुरबाड़ी के महंत गंगा दास नियमित पूजा-पाठ के लिए उठे, तो मंदिर के गर्भगृह से भगवान की मूर्तियां गायब थीं। यह देखकर वे स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भोजपुर के एसपी मिस्टर राज, प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

अष्टधातु से बनीं मूर्तियों का ऐतिहासिक महत्व

महंत गंगा दास ने बताया कि वे रात में खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठने पर मंदिर से चारों मूर्तियां गायब थीं। किसने और क्यों चोरी की, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठाकुरबाड़ी में स्थापित मूर्तियां काफी प्राचीन थीं। अष्टधातु से बनी होने के कारण उनका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही साथ वे बेशकीमती हैं।

गंगहर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह ने इस घटना को आस्था पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि चार अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी बेहद गंभीर मामला है। अगर पुलिस जल्द मूर्तियों की बरामदगी नहीं करती है, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ठाकुरवाड़ी के दरवाजों पर नहीं लगे थे ताले

पुलिस की जांच में सामने आया है कि ठाकुरबाड़ी में प्रवेश के लिए तीन दरवाजे हैं, लेकिन किसी भी दरवाजे पर ताला नहीं लगाया गया था। इस संबंध में भोजपुर के एसपी मिस्टर राज ने बताया कि मूर्ति चोरी की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान करके जल्द ही उनकी गिरफ्तारी व मूर्तियों की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। खुली झोपड़ी में इन मूर्तियों को रखा गया था।

View Original Source