संवेदनहीनता:सीएचसी में आठ घंटे तक गैलरी में जमीन पर लेटी रही गर्भवती, स्टाफ ने वार्ड में नहीं किया भर्ती - Pregnant Woman Lay On The Floor In The Gallery At The Chc For Eight Hours In Pilibhit
विस्तार Follow Us
पीलीभीत में प्रसव के लिए बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य (सीएचसी) केंद्र पहुंची गर्भवती महिला को स्टाफ ने वार्ड में भर्ती ही नहीं किया। गर्भवती करीब आठ घंटे से अधिक समय तक वार्ड के सामने गैलरी में जमीन पर लेटी रही। बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11 बजे सीएचसी अधीक्षक ने स्टाफ को फटकार लगाई और गर्भवती को वार्ड में शिफ्ट कराया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद गंज अमखिरिया निवासी सोनू बुधवार की रात दो बजे के अपनी पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स निशा व रेनू ने केवल नाम दर्ज कर लिया और कोई इलाज नहीं किया। परिजन का आरोप है कि गर्भवती को वार्ड में भर्ती भी नहीं किया। गर्भवती घर से लाए बिस्तर पर वार्ड के सामने गैलरी में जमीन पर ही लेटी रही। विज्ञापन विज्ञापन
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कराया वार्ड में भर्तीपरिवार की महिलाएं भी गर्भवती के पास बैठी रहीं। जैसे तैसे रात काटी। गर्भवती के परिवार वालों ने बताया कि स्टाफ नर्स रेनू सुबह पांच बजे ही चली गई थी। इसकी जानकारी पर पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ लोकेश गंगवार ने महिला वार्ड जाकर गर्भवती को वार्ड में शिफ्ट कराया। स्टाफ को उचित सेवाएं देने की हिदायत दी है।