'मां की गोद से धरती की गोद तक':रायपुर में 'प्रोजेक्ट ग्रीन पालना' अभियान, प्रसूता माताओं को पौधों की भेंट - 'project Green Palna' Campaign In Raipur, Gifting Plants To New Mothers
विस्तार Follow Us
पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन से जोड़ने की दिशा में रायपुर जिला प्रशासन द्वारा “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पहल के तहत शासकीय अस्पतालों में प्रसव के बाद माताओं को फलदार पौधे भेंट किए जा रहे हैं, ताकि शिशु के जन्म के साथ एक पौधा भी धरती पर रोपित हो।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अभियान के अंतर्गत कलेक्टर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को बिरगांव में 5, आरंग में 3, सिलियारी में 1 और एमसीएच कालीबाड़ी अस्पताल में 16 प्रसूता महिलाओं को कुल 125 पौधे वितरित किए गए। इस दौरान कुल 25 माताओं को पौधों की सौगात दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन की इस अभिनव पहल का उद्देश्य मातृत्व को प्रकृति संरक्षण से जोड़ना है। “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” नवजात के जीवन की शुरुआत को यादगार बनाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण की मजबूत नींव भी तैयार कर रहा है।