Proposal To Close 137 Mohalla Clinics In Delhi - Delhi Ncr News
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नई दिल्ली।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में चल रहे 137 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का प्रस्ताव दिया है। यह फैसला मुख्य रूप से दो कारणों से लिया जा रहा है। या तो डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया या आसपास कोई अन्य स्वास्थ्य केंद्र पहले से ही मौजूद हैं। इन क्लीनिकों में से ज्यादातर पोर्टा केबिन या किराये की इमारतों में चल रहे थे और ये सुबह की शिफ्ट में काम करते थे। यह प्रस्ताव चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर्स (सीडीएमओ) द्वारा तैयार हुआ है और अंतिम फैसला सरकार द्वारा लेंगे। दस्तावेज के अनुसार, ये क्लिनिक दिल्ली के सभी जिलों जैसे सेंट्रल, नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट में फैले हैं। उदाहरण के लिए चांदनी चौक, बुराड़ी, नरेला, किराड़ी, शाहदरा और नजफगढ़ जैसे इलाकों में कई क्लिनिक प्रभावित होंगे। बंद होने वाले क्लीनिकों की संख्या सबसे ज्यादा नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में है, जहां 42 क्लिनिक शामिल हैं।