Protest Against Another Liquor Shop In The City - Kullu News

Protest Against Another Liquor Shop In The City - Kullu News

लोग बोले- शराब की दुकान और स्कूल के बीच है सौ मीटर की दूरी और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
डीसी से मांग, कायदे-कानून ताक पर रखकर खोले ठेके बंद किए जाएं

संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिला मुख्यालय में शराब ठेका खोलने को लेकर होड़ लग गई है। एक किलोमीटर के दायरे में पहले से शराब की तीन दुकानें हैं। दो और दुकानें खोल दी गई हैं। इन्हें उप दुकान का नाम दिया जा रहा है।
हैरानी की बात है कि ढालपुर चौक में पहले से मौजूद शराब ठेके से महज सौ मीटर की दूरी पर मोनाल कैफे के पास एक और दुकान खोल दी गई है। इस दुकान को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। यहां एसबीआई का एटीएम बंद कर शराब ठेका खोला गया है। इसके ठीक पीछे एक निजी स्कूल है। लोगों का कहना है कि इस स्कूल और शराब ठेके के बीच की दूरी सौ मीटर भी नहीं है। ऐसे में यहां शराब ठेका कैसे खोला गया है, यह समझ से परे हैं। विज्ञापन विज्ञापन
ढालपुर चौक में एक देसी और एक अंग्रेजी शराब का ठेका चल रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल और कॉलेज गेट के बीच भी पहले से शराब ठेका चल रहा है। शराब की इस दुकान से करीब डेढ़ से दो सौ मीटर दूर पशु मैदान के किनारे पर नया शराब ठेका खोला गया है। इसका क्षेत्र के लोग पहले से ही विरोध कर रहे हैं। अब ढालपुर के मोनाल कैफे के पास खुले शराब ठेके को लेकर भी लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यहां से दो निजी स्कूलों के बच्चे हर दिन गुजरते हैं। इसका उन पर बुरा असर पड़ रहा है। इसे तुरंत प्रभाव से बंद कर देना चाहिए। लोगों ने उपायुक्त से मांग की है कि कायदे-कानून को ताक पर रखकर खोले गए शराब के ठेकों को तुरंत बंद किया जाए। इन्हें खोलने के लिए इस्तेमाल दस्तावेज और शिक्षण व धार्मिक स्थानों की दूरी को भी मापा जाए।
स्थानीय लोगों ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को तो सरकार ने दूरी और बच्चों की संख्या का हवाला देकर बंद कर दिया है लेकिन शराब के ठेकों को गली-गली में खोला जा रहा है।
उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त मनोज डोगरा ने कहा कि विभाग दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही शराब का ठेका खोलने की अनुमति देता है। ऐसे में विभाग ने उन्हें ही शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी है, जिन्होंने औपचारिकताएं पूरी की हैं।
--

View Original Source