Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान ने स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का किया उद्घाटन, नवाचार और उद्यमिता को मिला प्रोत्साहन
पंजाब Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान ने स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का किया उद्घाटन, नवाचार और उद्यमिता को मिला प्रोत्साहन
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
Written byJalaj Kumar Mishra
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
Jalaj Kumar Mishra 12 Jan 2026 23:41 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/12/chief-minister-bhagwant-singh-mann-inaugurated-the-startup-punjab-conclave-2026-2026-01-12-23-41-43.jpg)
Bhagwant Singh Mann
Punjab News: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राज्य के पहले स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव 2026 का उद्घाटन हुआ. खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से पंजाब सरकार ने नवाचार, उद्यमिता और युवाओं के नेतृत्व वाले विकास को अपनी आर्थिक रणनीति की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल करने का स्पष्ट संदेश दिया. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम राज्य के तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम को मंच प्रदान करता है.
Advertisment
100 से अधिक स्टार्टअप्स कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया. कार्यक्रम में सीड ग्रांट्स का वितरण किया गया. निवेशकों, अकादमिक विशेषज्ञों, उद्यमियों, नीति निर्माताओं और इनक्यूबेटरों को एक ही मंच पर लाया गया. सीएम ने युवाओं से कहा कि वे रोजगार तलाशने की बजाए रोजगार सृजनकर्ता बने. उन्होंने कहा कि पंजाब का भविष्य उद्यमिता और नवाचारों में निहित है.
मान ने दिया भरोसा
सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को अपनी पहचान बनाने और दूसरों को रोजगार देने में सक्षम बनाना है. सीएम ने कहा कि पंजाब के युवा मेहनती और रचनात्मक हैं. सही मौका मिलने पर वे किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार नए विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हर मुमकिन मदद करेगी. फंडिंग को कोई कमी नहीं होगी.
सीएम ने कार्यक्रम में अपनी जापान यात्रा का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि अनुशासित कार्य संस्कृति किसी भी समाज की प्रगति का आधार होती है. युवाओं से उन्होंने वैश्विक सोच अपनाने और उससे निरंतर सीखते रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आने वाले लोगों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस प्रयास कर रही है.
कौन-कौन कार्यक्रम में हुआ शामिल
इस कार्यक्रम में सीएम मान के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा, सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल सहित कई माननीय शामिल हुए.
AAP
Punjab News
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article