Punjab News: मिशन प्रगति से बदलेगी युवाओं की दिशा, बठिंडा में छात्रों से बोले सीएम भगवंत मान

Punjab News: मिशन प्रगति से बदलेगी युवाओं की दिशा, बठिंडा में छात्रों से बोले सीएम भगवंत मान

पंजाब राज्य Punjab News: मिशन प्रगति से बदलेगी युवाओं की दिशा, बठिंडा में छात्रों से बोले सीएम भगवंत मान

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बठिंडा में मिशन प्रगति के तहत विद्यार्थियों से संवाद कर मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को सशक्त बनाने की बात कही.

Written byYashodhan Sharma

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बठिंडा में मिशन प्रगति के तहत विद्यार्थियों से संवाद कर मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को सशक्त बनाने की बात कही.

author-image

Yashodhan Sharma 11 Jan 2026 18:02 IST

Article Image Follow Us

New UpdatePunjab Mission pragati

Punjab Mission Pragati Photograph: (NN)

Punjab News: पंजाब के युवाओं को करियर निर्माण के लिए मजबूत आधार देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को बठिंडा की जिला पुस्तकालय में मिशन प्रगति के तहत नामांकित विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं को केवल नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि भविष्य में नौकरी देने वाला बनाना है.

Advertisment

छात्रों को दिया जा रहा मुफ्त प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने बताया कि मिशन प्रगति के अंतर्गत ग्रामीण और मेधावी विद्यार्थियों को एसएसबी, पुलिस, सशस्त्र बलों और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त अकादमिक और शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने ठंड के बावजूद कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए इसे पंजाब के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम बताया.

इसलिए की गई मुफ्त कोचिंग की शुरुआत

सीएम मान ने कहा कि कई बार प्रतिभाशाली विद्यार्थी संसाधनों की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला पुस्तकालय में मुफ्त कोचिंग की शुरुआत की गई है, ताकि आर्थिक स्थिति किसी के सपनों में बाधा न बने. पहले बैच में 40 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है.

पढ़ाई के साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी

मुख्यमंत्री ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी अनिवार्य रूप से दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण सी-पाइट मैदान में अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में कराया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी शारीरिक रूप से भी पूरी तरह फिट रहें और भर्ती परीक्षाओं की चुनौतियों का सामना कर सकें.

किताबें भी मुफ्त मिलेंगी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तकालय की सदस्यता दी जाएगी और जरूरी किताबें मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी. यह कार्यक्रम मौजूदा संसाधनों का बेहतर उपयोग करके शुरू किया गया है, जिससे सरकारी खर्च भी कम हुआ है.

मिशन शिक्षक-मार्गदर्शक मॉडल पर आधारित

मिशन प्रगति की विशेषता बताते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह शिक्षक-मार्गदर्शक मॉडल पर आधारित है, जहां वही लोग विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं जो खुद इन परीक्षाओं का अनुभव रखते हैं. समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से यह पहल एक सामुदायिक आंदोलन का रूप ले चुकी है.

कोई भी पीछे न रहे की भावना से प्रेरित है योजना

सीएम मान ने कहा कि यह योजना 'कोई भी पीछे न रहे' की भावना से प्रेरित है. सरकार युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. उन्होंने विश्वास जताया कि मिशन प्रगति आने वाले समय में पंजाब के युवाओं के लिए सफलता का मजबूत मंच साबित होगा. 

यह भी पढ़ें: Punjab News: फर्जी वीडियो विवाद पर सियासत तेज, सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरी AAP, नेताओं के घर का किया घेराव

punjab AAP NEWS Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source