Purnea Accident: Bjp Leader's Car Runs Over B.tech Student, Killing Him; Driver Absconds - Bihar News
विस्तार Follow Us
पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बियाडा के समीप मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 19 वर्षीय बीटेक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। तेज और अनियंत्रित गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार छात्र को कुचल दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
भाजपा का झंडा और बोर्ड लगी थी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक, जिस स्कॉर्पियो से यह दुर्घटना हुई, उस पर भाजपा का झंडा और बोर्ड लगा हुआ था, जो घटना के बाद चर्चा का विषय बन गया। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था महमूद
हादसे में जान गंवाने वाले छात्र की पहचान माजरा बकरीकोल निवासी महबूब आलम के पुत्र महमूद आलम के रूप में हुई है। महमूद इंटरमीडिएट पास करने के बाद मरंगा बियाडा स्थित विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। परिवार के अनुसार वह पढ़ाई में मेधावी था और इंजीनियर बनने का सपना देख रहा था।
घर लौटते समय हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि महमूद कॉलेज से पढ़ाई कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बियाडा के पास सड़क पार करने लगा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को तत्काल पूर्णिया जीएमसीएच ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पहले चालक को लोगों ने पकड़ लिया था, लेकिन छात्र की मौत की सूचना मिलते ही वह भाग निकला।
पढ़ें- अवैध लॉटरी नेटवर्क का पर्दाफाश: भाजपा नेता समेत दो लोग गिरफ्तार; टिकट सिक्किम या नागालैंड भेजने का खेल जानें
गांव में पसरा मातम
महमूद अपने पांच भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता महबूब आलम ने कहा कि बेटा परिवार का सहारा बनने वाला था, लेकिन लापरवाही ने सब कुछ छीन लिया।
मरंगा थाना प्रभारी आयुष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और फरार चालक की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more reports in Hindi.