Purnea Gang Rape Case: Main Accused Junaid Arrested, Sp Says Prostitution Angle Will Also Be Investigated - Bihar News - पूर्णिया सामूहिक दुष्कर्म कांड:मुख्य आरोपी जुनैद गिरफ्तार, Sp बोले- देह व्यापार के एंगल की भी होगी जांच
विस्तार Follow Us
पूर्णिया में 24 वर्षीय युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल अन्य पांच आरोपियों की तलाश के लिए छापामारी तेज कर दी गई है। इस बीच, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच (GMCH) भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पूर्णिया एसपी स्वीटी सेहरावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के बयान पर कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें मोहम्मद जुनैद (गिरफ्तार), मोहम्मद इरफान और जुनैद का ड्राइवर मोहम्मद इस्ताबर को नामजद आरोपी बनाया है। वहीं तीन आरोपी अज्ञात हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में अनैतिक देह व्यापार का मामला भी संदिग्ध लग रहा है, जिसकी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा।
पढ़ें- पूर्णिया गैंगरेप को लेकर नीतीश सरकार पर भड़के सांसद पप्पू यादव: लालू परिवार पर कानूनी कार्रवाई पर क्या कहा?
पुलिस जांच में सामने आया है कि 10 जनवरी की शाम चंपानगर निवासी पीड़िता को नेवालाल चौक से स्विफ्ट डिजायर कार के जरिए अगवा किया गया था। आरोपी जुनैद उसे डगरूआ स्थित अपने निजी गैरेज में ले गया। वहां कमरे में बंद कर जुनैद ने अपने ड्राइवर इस्ताबर, इरफान और तीन अन्य साथियों को बुलाया। आरोपियों ने वहां जमकर शराब पी और नशे में धुत होकर पीड़िता के साथ मारपीट की। दरिंदगी की हद पार करते हुए आरोपियों ने पहले उससे जबरन डांस करवाया और फिर बारी-बारी से सभी छह लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
डगरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल केवल जुनैद की गिरफ्तारी हुई है। इस्ताबर और इरफान समेत अज्ञात आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि तकनीकी सर्विलांस की मदद से बहुत जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.