Purnea Mp Pappu Yadav Slams Bjp-jdu, Raises Issues Of Illegal Nursing Homes, Mgnrega And Constitution - Bihar News - Bihar News:फारबिसगंज से गरजे पप्पू यादव, अवैध नर्सिंग होम और मनरेगा पर भाजपा-जदयू को घेरा

Purnea Mp Pappu Yadav Slams Bjp-jdu, Raises Issues Of Illegal Nursing Homes, Mgnrega And Constitution - Bihar News - Bihar News:फारबिसगंज से गरजे पप्पू यादव, अवैध नर्सिंग होम और मनरेगा पर भाजपा-जदयू को घेरा

विस्तार Follow Us

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अररिया जिले के फारबिसगंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य और राष्ट्रीय राजनीति, स्वास्थ्य व्यवस्था तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को निशाने पर लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

विज्ञापन विज्ञापन

पप्पू यादव ने कहा कि “कांच के घर में बैठी बीजेपी दूसरों के घरों में सेंध मार रही है, जबकि जदयू का तो अता-पता ही नहीं है। आज नीतीश कुमार के राजनीतिक घर में बीजेपी छेद कर रही है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उनका व्यक्तिगत, न्यायिक और सामाजिक सम्मान है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर उनकी शारीरिक और मानसिक कमजोरियों का राजनीतिक फायदा बीजेपी उठा रही है। उन्होंने इसे बिहार की राजनीति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

सांसद ने बीजेपी पर धार्मिक भावनाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कभी भगवान गणेश को दूध पिलाने की बातें की जाती हैं, तो कभी हनुमान जी से बातचीत के दावे सामने आते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कब तक जनता को इस तरह ठगा जाएगा।

पप्पू यादव ने कहा कि मौजूदा समय में केवल इंडियन नेशनल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता की मजबूती से रक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक सहित सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए होना चाहिए।

इसी क्रम में सांसद ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पूर्णिया और आसपास के इलाकों में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब, नर्सिंग होम और निजी चिकित्सकों द्वारा अत्यधिक फीस वसूली की जा रही है, जो गरीब और मध्यम वर्ग के शोषण का खुला उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को वे अपने विधायक के साथ मिलकर विधानसभा में उठाएंगे। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन से सवाल किया कि जिले में कितने अवैध नर्सिंग होम संचालित हैं, उनकी निगरानी कैसे हो रही है और अब तक उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
 

पढ़ें- छात्रा अपेक्षा की रहस्यमय मौत: शव के पोस्टमार्टम में गोली लगने का संदेह, परिजनों के बयान जांच के घेरे में; बताया क्या था?

मनरेगा को लेकर भी पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाढ़, आपदा या किसी भी संकट के समय मनरेगा ने दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को सबसे अधिक राहत दी है, लेकिन आज इस योजना के साथ अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा की मूल भावना को कमजोर किया जा रहा है और नाम बदलने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं, जबकि जरूरत इस योजना को और अधिक मजबूत करने की है।

इसके साथ ही सांसद ने बीजेपी पर ऐतिहासिक संदर्भों के जरिए तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि “गांधी जी को किसने मरवाया, सावरकर को किसने भगाया, रविंद्रनाथ टैगोर के साथ क्या किया गया और सुभाष चंद्र बोस के साथ किस तरह का व्यवहार हुआ—यह देश जानता है।” उन्होंने कहा कि इतिहास और राष्ट्रवाद की बातें करने से पहले बीजेपी को अपने अतीत पर भी नजर डालनी चाहिए।

अंत में पप्पू यादव ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लूट, मनरेगा जैसे कानूनों को कमजोर करना और समाज को धर्म के नाम पर बांटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे जनहित में सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।

View Original Source