Questions To Ask During Pregnancy Checkup,प्रेग्नेंट हैं? तो अगली डॉक्टर विजिट पर ये 5 सवाल जरूर पूछें, ताकि समय पर पता चल सके कॉम्प्लिकेशन - every pregnant woman must ask these 5 questions during a doctor visit - Family News
प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर विजिट बेहद अहम होती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को महसूस हो रहे किसी भी असामान्य लक्षण, जैसे- अत्यधिक थकान, चक्कर आना या फिर ब्लीडिंग के बारे में डॉक्टर को बिना झिझक खुलकर बताना चाहिए। इसके साथ ही कुछ ऐसे जरूरी सवाल भी होते हैं, जिनके बारे में हर गर्भवती महिला को अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से जरूर पूछना चाहिए।
दरअसल, इन सवालों के जरिए डॉक्टर समय रहते गर्भावस्था से जुड़ी किसी भी संभावित कॉम्प्लिकेशन, या बच्चे के विकास में रुकावट को पहचान सकती हैं। हालांकि, कई महिलाएं यह समझ नहीं पातीं कि डॉक्टर से क्या पूछना जरूरी होता है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर विजिट पर आपके लिए कौन से पांच सवाल अहम है।
क्या आप फैमिली प्लान कर रही हैं ?
प्रेग्नेंसी में डॉक्टर विजिट पर पूछे ये पांच सवाल
डॉक्टर प्रियंका के अनुसार, प्रेग्नेंट महिला को डॉक्टर विजिट के दौरान 5 जरूरी सवाल जरूर पूछने चाहिए। सबसे पहला सवाल यह होना चाहिए कि प्रेग्नेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन तो नहीं है। इसके अलावा, यह भी सवाल करें कि इस दौरान कौन-कौन सी दवाइयां लेनी हैं और उन्हें लेने का सही समय क्या है। साथ ही, प्रेग्नेंसी के दौरान घर के काम या रोजमर्रा की एक्टिविटी में किसी तरह की सावधानी बरतनी है या नहीं, यह भी एक्सपर्ट से स्पष्ट कर लेना चाहिए।यहां देखिए पूरा वीडियो
View this post on Instagram
डाइट के बारे में जरूर पूछें
गाइनेकोलॉजिस्ट आगे कहती हैं कि डाइट को लेकर भी सवाल करना बेहद जरूरी है, जैसे क्या इस समय कोई ऐसी चीज है जिसे खाने से परहेज करना चाहिए। अंत में यह भी जरूर कंफर्म करें कि अगली विजिट के लिए कब आना है। इन सभी सवालों पर ध्यान देना जरूरी है।
डिस्कलेमर इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।