Rahul Gandhi:कॉलेज क्रश से वायरल मीम तक, राहुल गांधी और Gen-z छात्रओं के बीच मजेदार बातचीत; खूब हो रही वायरल - Rahul Gandhi From College Crushes To Viral Memes A Fun Interaction With Gen-z Students Goes Viral

Rahul Gandhi:कॉलेज क्रश से वायरल मीम तक, राहुल गांधी और Gen-z छात्रओं के बीच मजेदार बातचीत; खूब हो रही वायरल - Rahul Gandhi From College Crushes To Viral Memes A Fun Interaction With Gen-z Students Goes Viral

विस्तार Follow Us

 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कुछ जेन-जी छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से खुलकर बातचीत की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्राओं ने राहुल गांधी से कॉलेज क्रश, पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन से वायरल मेम्स तक सभी बातों को लेकर मस्ती-मस्ती में सवाल पूछे। राहुल ने भी हर सवाल पर मजेदार और सहज अंदाज में जवाब दिया। आइए जानते है राहुल गांधी और छात्राओं के बीच क्या-क्या बातचीत हुई?

पहले कॉलेज क्रश को लेकर क्या बोले राहुल? 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक छात्रा सबसे पहले राहुल गांधी के कॉलेज क्रश और उनके शादी के के बारे में सवाल पूछती है। इसके बाद राहुल ने मुस्कुराते हुए बताया कि वो कैसे कांग्रेस पार्टी और उनके राजनीतिक जीवन में व्यस्त हो गए है, जिसके चलते वो इन विषयों पर ध्यान नहीं दे पाते। इसके बाद जब पसंदीदा खाने के बारे में पूछा गया कि तो राहुल ने कहा कि करेला, पालक और मटर के अलावा मैं सब खाता हूं।   

विज्ञापन विज्ञापन
 
ये भी पढ़ें:- Civic Polls: 'कोई मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं कर सकता', महायुति रैली में ठाकरे परिवार पर जमकर बरसे फडणवीस


फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन
इस दौरान उन्होंने अपने मनपसंद यात्रा स्थल के बारे में भी बात की। राहुल ने कहा कि मुझे उन सभी जगहों पर जाना अच्छा लगता है, जहां मैं नहीं गया हूं। मुझे नई-नई जगहों पर जाना अच्छा लगता है।  इसके बाद एक छात्रा ने उनसे खतम, टाटा, बाय‑बाय जैसे वायरल मेम के बारे में पूछा, जिस पर राहुल गांधी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कुछ बातें होती हैं जिन्हें बोलना ही पड़ता है, जैसे ‘खतम, टाटा, बाय‑बाय'।

ये भी पढ़ें:- सोना-चांदी में ऐतिहासिक उछाल: चांदी ₹2.65 लाख और सोना ₹1.44 लाख के पार; वैश्विक तनाव के कारण भाव परवान पर

अन्य वीडियो
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more updates in Hindi.

View Original Source